पीएम मोदी ने UAE के राष्ट्रपति का किया स्वागत। (X-@narendramodi)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का एयरपोर्ट पर पहुंचकर स्वागत किया।
शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का ये भारत दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब दुनिया का एक बड़ा हिस्सा ईरान के साथ बढ़ते संकट को चिंता से देख रहा है। हालांकि यह दौरा छोटा होगा, लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि मिडिल ईस्ट की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह भारत और यूएई दोनों के महत्वपूर्ण है।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi receives President of the United Arab Emirates, Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan, at the airport.
(Source: DD News) pic.twitter.com/QnVSsQMIFj — ANI (@ANI) January 19, 2026
दौरा छोटा लेकिन महत्वपूर्ण
UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद का यह दौरा वर्किंग विजिट होगा। उनके ऑफिस ने कहा कि पीएम मोदी के साथ कई द्विपक्षीय मुद्दों पर फोकस बातचीत होगी। उम्मीद की जा रही है कि दौरा भले ही छोटा होगा, लेकिन बातचीत प्रोडक्टिव होगी क्योंकि दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास मजबूत है।
संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति आखिरी बार 2019 में भारत आए थे। राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी तीसरी यात्रा है।
यह भी पढ़ें- यूएई के राष्ट्रपति नाहयान आज आएंगे भारत, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा |