किशनगंज में डंपर और ट्रैक में हुई टक्कर, लग गई भीषण आग
जागरण संवाददाता, किशनगंज। किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत सुखानी थाना क्षेत्र के गंभीरगढ़ चौक के समीप एक भीषण हादसा हो गया। सोमवार को एक डंपर और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई। इस हादसे में दो चालक और एक खलासी जिंदा जलने की आशंका जताई जा रही है। अभी आग पर काबू नहीं पाया गया है। दमकल गाड़ी और स्थानीय लोग आग पर काबू करने का प्रयास कर रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद आग की लपटें तेजी से फैल गईं, जिससे दोनों वाहनों के चालक व खलासी फंस गए। जिसमें से तीन की मौत होने की बात सामने आ रही है। घटना के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए।
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग को अवगत कराया गया। हादसे के कारण सड़क पर आवागमन भी प्रभावित हुआ है। प्रशासन द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है और राहत-बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है।
इस खबर पर आप बने रहें, लगातार इसे अपडेट की जा रही है। |
|