लोगों को तुरंत पास के अस्पतालों और क्लीनिकों में भर्ती कराना पड़ा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ठाणे जिले के कल्याण में रविवार शाम को एक प्री-वेडिंग फंक्शन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। हल्दी समारोह में शामिल करीब 125 मेहमानों को खाने के तुरंत बाद उल्टी, जी मिचलाना और पेट में तेज दर्द की शिकायत होने लगी। संदिग्ध फूड पॉइजनिंग की वजह से पूरा आयोजन में हड़कंप मच गया। लोगों को तुरंत पास के अस्पतालों और क्लीनिकों में भर्ती कराना पड़ा।
पुलिस के मुताबिक यह हादसा कल्याण के खड़कपाड़ा इलाके में एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में हुआ। जहां मेहमानों को खाने के साथ-साथ पारंपरिक हल्दी रस्म में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया था। लेकिन खाना खाने के कुछ ही देर बाद हालात खराब हो गए।
सभी मरीज अब घर लौट चुके
कल्याण जोन-III के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस अतुल जेंडे ने बताया कि लगभग 100 से 125 लोगों को फूड पॉइजनिंग की शिकायत हुई। सभी लोगों को समय पर इलाज मिला और अब उनकी हालत स्थिर है। सभी मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और वे अपने घर वापस लौट चुके हैं।
पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। खाने के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं ताकि सही कारण का पता चल सके। जांच पूरी होने के बाद ही असली वजह सामने आएगी।
अहमदाबाद से आई थी कैटरिंग
जानकारी के अनुसार इस समारोह में खाना अहमदाबाद से आई एक कैटरिंग कंपनी ने सप्लाई किया था। खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि कैटरिंग कंपनी के मालिक व संबंधित लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि खाने में क्या गड़बड़ी थी, लेकिन जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: अगले महीने इंडिगो 2 हजार से ज्यादा फ्लाइट्स का संचालन कर पाएगा या नहीं? DGCA को देना होगा जवाब |
|