search
 Forgot password?
 Register now
search

WhatsApp वेब यूजर्स को भी जल्द मिलेगी ये खास सुविधा, नहीं पड़ेगी फोन और एप की जरूरत

LHC0088 Yesterday 10:56 views 365
  

WhatsApp वेब यूजर्स को भी जल्द मिलेगी ये खास सुविधा, नहीं पड़ेगी फोन और एप की जरूरत  






टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप भी WhatsApp को वेब पर इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी जल्द ही वेब यूजर्स के लिए भी कॉलिंग फीचर का सपोर्ट लेकर आ रही है जिसके बाद आपको ग्रुप में कॉल करने के लिए फोन की जरूरत नहीं पड़ेगी। पहले जहां कंपनी ने Web के लिए वॉइस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा लाने की घोषणा की थी, अब कंपनी ग्रुप में भी कॉलिंग सपोर्ट जोड़ने की तैयारी कर रही है। इस अपग्रेड के आने से यूजर्स बिना किसी ऐप को इंस्टॉल किए ही सीधे ब्राउजर का इस्तेमाल करके कॉल कर सकें।
इन यूजर्स को होगा सबसे ज्यादा फायदा

WhatsApp Web पर कॉलिंग फीचर आने से उन यूजर्स को सबसे ज्यादा फायदा होगा जो किसी ऐसे कंप्यूटर पर काम करते हैं जो उनका अपना नहीं है। इतना ही नहीं यूजर्स को अपने लैपटॉप या PC में ऐप भी इंस्टॉल नहीं करना पड़ेगा और वो सीधे वेब से कॉल कर सकेंगे। इतना ही नहीं यूजर्स ये भी कंट्रोल कर सकेंगे कि उन्हें कौन-कौन सी कॉल नोटिफिकेशन्स चाहिए।


WhatsApp is working on voice and video calls for group chats on Web!

WhatsApp is developing group call support for the web client, allowing all users to participate in calls regardless of the device they are using.https://t.co/EdlTwX6Iqy pic.twitter.com/YcivbWwUZ4 — WABetaInfo (@WABetaInfo) January 19, 2026


  
टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक

हालिया रिपोर्ट से पता चलता है कि कंपनी ग्रुप चैट्स के लिए वॉइस और वीडियो कॉलिंग को डेवलप कर रही है। टेस्टिंग के दौरान इसका एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है, जिससे साफ होता है कि यूजर्स वेब क्लाइंट से सीधे ग्रुप में कॉल लगा पाएंगे। बता दें कि पिछले साल भी इस फीचर की शुरुआती झलक देखने को मिली थी, लेकिन उस समय ग्रुप सपोर्ट नहीं था।
32 लोगों तक मिल सकता है कॉलिंग सपोर्ट

रिपोर्ट में ऐसा भी कहा जा रहा है कि WhatsApp Web पर की जाने वाली कॉल्स में मोबाइल की तरह ही कुछ लिमिट्स देखने को मिलेंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो ग्रुप कॉलिंग में 32 पार्टिसिपेंट्स तक जोड़ने की सुविधा मिल सकती है। हालांकि, रोलआउट के वक्त यह लिमिट बदल भी सकती है। यह भी संभावना है कि शुरुआती फेज में 8 या 16 लोगों तक की ग्रुप कॉलिंग कर पाएं।

यह भी पढ़ें- Flipkart-Amazon सेल: 65 इंच के Smart TV पर सबसे बड़ी डील्स, लिस्ट में Sony और Samsung भी
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152743

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com