पत्नी व चचेरे भाई से परेशान तीन बच्चों के पिता ने निगला जहरीला पदार्थ, मौत (File Photo)
संवाद सहयोगी, तोशाम। गांव आलमपुर में 32 वर्षीय युवक बलजीत ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। स्वजनों ने पत्नी व मृतक के चचेरे भाई पर उसे मानसिक रूप से परेशान करने के आरोप लगाए। जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जानकारी के अनुसार बलजीत का विवाह वर्ष 2018 में रंजू निवासी लेदुका जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश के साथ हुआ था। उनके तीन बच्चे भी हैं। करीब छह माह पूर्व बलजीत इलाज के लिए पत्नी को मायके यूपी छोड़कर आया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटी।
मृतक के पिता रणबीर सिंह ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि रंजू बलजीत के चचेरे भाई विक्रम निवासी आलमपुर के साथ रह रही थी।Tamil Nadu rally stampede,Actor Vijay,MK Stalin,Narendra Modi,Karur rally,Tamil Nadu news,Vijay statement,India stampede incident,TVK chief Vijay,Rally deaths investigation
लगभग 11-12 दिन पहले विक्रम व रंजू का फोन बलजीत के पास आया था, जिसमें दोनों ने साथ रहने की बात कहीं और कहा की हम साथ रहेगें तू हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। इसके बाद से बलजीत मानसिक रूप से परेशान रहने लगा।
सोमवार को इसी तनाव के चलते बलजीत ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। मौके से मिले सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत के लिए विक्रम और रंजू को जिम्मेदार ठहराया है। मृतक के पिता रणबीर सिंह ने बताया कि बिक्रम व रंजू के तंग व परेशान करने से उसके बेटे ने आत्महत्या की है।
सूचना मिलने पर तोशाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंप दिया। पुलिस ने रणबीर सिंह की शिकायत पर विक्रम और रंजू के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 |