धूप।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। सोमवार सुबह धूप निकलने से पहले की तुलना में गलन और ठिठुरन में कमी दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा। कोहरे का असर कम होने से जनजीवन पटरी पर लौटता नजर आया। सोमवार से स्कूल खुलने के कारण सड़कों पर चहल-पहल और भीड़ बढ़ गई। वाहन सुचारु रूप से चलते दिखे और दृश्यता बेहतर रही।
धूप से राहत, अगले तीन दिन में बूंदाबांदी बढ़ाएगी सर्दी
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 22 से 24 जनवरी के बीच हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। इसके चलते तापमान में फिर गिरावट आ सकती है और सर्दी का असर बढ़ेगा। हालांकि बूंदाबांदी के बाद एक-दो दिन सर्दी के असर के बावजूद मौसम साफ रहने की संभावना जताई जा रही है, जिससे लोगों को राहत मिल सकती है।
तापमान में उतार-चढ़ाव से बढ़ सकती हैं बीमारियां
रात में घना कोहरा और दिन में तापमान बढ़ने से शरीर पर विपरीत असर पड़ सकता है। इस तरह के मौसम में सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार, गले में खराश और सांस संबंधी समस्याएं बढ़ने की आशंका रहती है। बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनने और ठंडी हवा से बचने की सलाह दी जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार 22 से 24 जनवरी के बीच हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। इससे ठंड एक बार फिर बढ़ सकती है। ऐसे में लोगों को मौसम के बदलाव को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें- Etah Weather: घने कोहरे और शीतलहर से जनजीवन प्रभावित, मुश्किलें बढ़ीं
यह भी पढ़ें- Weather Update: यूपी वाले रहें सावधान! कड़ाके की ठंड के बीच आफत बनकर बरसेगी बारिश, इन जिलों में छाएगा घना कोहरा
रविवार को मौसम ने किया था बेहाल
इससे पहले रविवार की तड़के कांठ रोड, दिल्ली रोड, संभल रोड, रामपुर रोड समेत कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता घटकर करीब 50 मीटर रह गई, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई स्थानों पर वाहन चालक हेडलाइट और इंडिकेटर जलाकर धीमी गति से चलते नजर आए। कोहरे और गलन के कारण वाहनों के शीशे धुंधले हो गए, जिससे सामने का दृश्य साफ नहीं दिख पाया। ग्रामीण क्षेत्रों से काम पर आने वाले श्रमिक भी सुबह देर से शहर पहुंचे। कोहरे और ठंड के चलते जनजीवन प्रभावित रहा।
तापमान में गिरावट के कारण घरों में दुबके रहे थे लोग
रविवार की शाम करीब पांच बजे के बाद सूरज ढलते ही तापमान में गिरावट आने लगी और लोग फिर से घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। हालांकि दोपहर में धूप निकलने से कुछ राहत जरूर मिली। छतों, पार्कों और सड़कों पर लोग धूप सेंकते नजर आए। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अभी सुबह और शाम के समय ठंड और गलन बनी रहेगी। अलाव और रूम हीटर का सहारा लेना पड़ रहा है। रविवार शाम को हल्का कोहरा भी देखने को मिला, जिससे एक बार फिर ठंड का असर बढ़ गया। |