जागरण संवाददाता, प्रयागराज। मौनी अमावस्या पर स्नानार्थियों की भारी भीड़ के दबाव में संगम नोज के पास बैरिकेडिंग टूट गई। इस स्थिति को देखते हुए वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की और बैरिकेडिंग को सही किया।
भीड़ के कारण त्रिवेणी और काली मार्ग पर सुरक्षा के लिए लगाए गए मोबाइल बैरियर भी गिर गए, जिससे कई श्रद्धालु बाल-बाल बच गए।
संगम अपर लोवर मार्ग पर स्नानार्थियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच बैरिकेडिंग हटाने को लेकर नोंकझोंक हुई। हालांकि, जैसे-जैसे भीड़ कम हुई, स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो गई।
शनिवार मध्य रात्रि में पुण्य स्नान शुरू होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ संगम नोज की ओर बढ़ने लगी। रविवार सुबह तक भीड़ अनुमान से अधिक हो गई। अचानक स्नानार्थियों के एक जत्थे के तेजी से आने से बैरिकेडिंग टूट गई, जिससे अफरातफरी मच गई।
पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभालते हुए बैरिकेडिंग को फिर से स्थापित किया। इसके बाद श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान करने की सूचना हैंड लाउडर के माध्यम से दी गई।
त्रिवेणी और काली मार्ग पर भीड़ के कारण दो स्थानों पर मोबाइल बैरियर गिर गए। संगम लोवर मार्ग पर श्रद्धालु बैरिकेडिंग हटाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। पुलिस के समझाने पर स्नानार्थी मान गए और निर्धारित रास्ते की ओर बढ़ गए। |