LHC0088 • 2 hour(s) ago • views 773
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ भट्ट।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का एसआइआर किया जा रहा है, जिससे कि शुद्ध मतदाता सूची तैयार हो सके। छह जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची के ड्राफ्ट में कई अशुद्धियां मिली और बड़ी संख्या में मतदाताओं के वोट कटे हैं। इसकी क्या वजह रही और मतदाता सूची में आगे अशुद्धि न रहे इस को लेकर क्या तैयारी की गई है। इन सभी बिंदुओं को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ भट्ट से दैनिक जागरण संवाददाता अभिषेक सिंह ने विस्तार से बातचीत की। प्रमुख है बातचीत के प्रमुख अंश ...
सवाल : मतदाता सूची के ड्राफ्ट का प्रकाशन हो गया है, जिले में आठ लाख से अधिक वोट कटने की मुख्य वजह आप क्या मानते हैं?
जवाब : गाजियाबाद में बड़ी संख्या में मतदाताओं का माइग्रेशन हुआ है। लोग यहां पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर रहने चले गए हैं, इस वजह से वह अब अपने पुराने पोलिंग बूथ पर मतदाता नही बने रहना चाहते हैं। यही वजह है कि जिले में आठ लाख से अधिक मतदाताओ के वोट काटे गए है। वोट उन्हीं मतदाताओं के काटे गए हैं, जिन्होंने एसआइआर फार्म भरकर जमा नही किया है।
सवाल : ड्राफ्ट सूची में कई ऐसे मतदाताओं के नाम भी शामिल नही है, जिन्होंने फार्म भरकर जमा किया है, उसकी क्या वजह रही ?
जवाब : ऐसे मतदाताओं की संख्या बहुत कम है, इसमें बीएलओ स्तर पर किस तरह से चूक हुई है, यह जानकारी की जा रही है। अभी गलतियां सुधारने का समय है, बीएलओ को इसके लिए निर्देश दिए गए हैं। ऐसे मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा ।
सवाल : अब तक नए मतदाता बनने के लिए कितने आवेदन मिले हैं? उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने की क्या प्रकिया है?
जवाब : जिले में अब तक लगभग 1.50 लाख लोगों ने फार्म संख्या छह भरकर जमा किया है। अभी आवेदन के साथ ही घोषणा पत्र भी आवेदक को भरकर देना है। बीएलओ द्वारा प्रत्येक आवेदन की जांच की जा रही है। जांच में जो आवेदन सही होंगे, उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा।
सवाल : मतदाता सूची में बड़ी संख्या में लोगों के नाम, पता अब भी गलत है। ऐसा क्यों है, जबकि दावा शुद्ध मतदाता सूची तैयार करने का है?
जवाब : वर्तमान में 2025 की मतदाता सूची का एसआइआर किया जा रहा है, जिसमें पहले से ही अशुद्धियां हैं। उनको ठीक किया जा रहा है। मतदाताओं से अपील की गई है कि वह इस तरह की गलती मिलने पर उसमें सुधार के लिए फार्म संख्या आठ भरकर जमा करें। हमारी तैयारी है कि छह मार्च को जम अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित हो तो उसमें अशुद्धियां न रहें।
सवाल : लोगों को जागरूक करने के लिए क्या प्रयास किये जा रहे हैं, ज्यादा नए वोटर जुड़ें उसके लिए क्या कदम उठाए गए हैं?
जवाब : बीएलओ के साथ पोलिटिकल पार्टी के बीएलए ही मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं। जिले में 11 हजार से अधिक सक्रिय बीएलए हैं। इसके अलावा कालेजो में भी अलग से डेस्क बनवाई गई है, जिसका कार्य 18 साल की उम्र पूरी कर चुके छात्र-छात्राओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए उनको जागरूक करना है।
सवाल : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अभी क्या तैयारी है?
जवाब : अभी डुप्लीकेट वोटरों का नाम मतदाता सूची से हटाया जा रहा है। इसके अलावा 40 साल की उम्र में पहली बार मतदाता बने मतदाताओं का सत्यापन भी किया जा रहा है। |
|