जींद: सड़क पार कर रही लोडिंग गाड़ी फाटक के नीचे फंसी। फोटो जागरण
संवाद सूत्र, नरवाना। नरवाना-कुरुक्षेत्र रेलवे लाइन पर स्थित धरौदी रेलवे फाटक के नीचे एक लोडिंग गाड़ी फंस गई। जिससे फाटक टूट गई। इसके कारण ग्रीन सिग्नल नहीं मिलने से सवारी गाड़ी पीछे रुक गयी। गेटमैन ने टॉर्च जलाकर ट्रेन को कुरुक्षेत्र की ओर रवाना किया।
टोहाना से नरवाना की ओर आ रहे लोडिंग गाड़ी चालक पंकज ने बताया कि जब वह धरौदी रेलवे फाटक के पास पहुंचा, तो गेटमैन ने फाटक उठाया हुआ था। वह धीरे-धीरे गाड़ी फाटक के नीचे निकालने लगा। लेकिन गेटमैन ने एकदम से फाटक नीचे गिरा दिया। जिससे फाटक गाड़ी के ऊपरी हिस्से में उलझ गई। उस पर ही दोष लगाया जा रहा है कि उसने जानबूझकर फाटक तोड़ी है।
वहीं, गेटमैन सुखदेव ने कहा कि फाटक बंद करने का सिग्नल हो चुका था। लेकिन गाड़ी चालक ने तेज स्पीड से निकालना चाहा, तो फाटक गाड़ी में अड़कर टूट गई। जिससे सवारी गाड़ी संख्या नंबर 54048 जोकि नरवाना से कुरुक्षेत्र जा रही थी, वो ग्रिन सिग्नल नहीं मिलने के कारण पीछे रुक गयी।
उसने टॉर्च से ग्रीन सिग्नल दिखाकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया। फाटक टूटने की सूचना मिलने कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा फाटक को दुरुस्त किया। रेलवे सुरक्षा बल ने लोडिंग वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। |
|