LHC0088 • 2 hour(s) ago • views 899
संवाद सहयोगी, झंझारपुर (मधुबनी)। ललित कर्पूरी स्टेडियम में चल रहे जेपीएल अनुमंडल स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन झंझारपुर सदर की ऐतिहासिक जीत के साथ हुआ। रविवार को खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में झंझारपुर सदर की टीम ने अनुशासित बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी के दम पर मधुबनी सदर को 29 रनों से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया।
फाइनल मुकाबले में टास हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी झंझारपुर सदर की टीम ने 21 ओवर में 131 रनों का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। टीम की शुरुआत संतुलित रही। राधा रमण ने संयमित अंदाज में 34 रन बनाए, जबकि नंदन सिंह ने तेजतर्रार 31 रनों की पारी खेली।
कप्तान प्रिंस सिंह ने भी महत्वपूर्ण 17 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मधुबनी सदर की टीम झंझारपुर सदर के गेंदबाजों के सामने दबाव में आ गई। शुरुआती विकेट गिरने के बाद टीम संभल नहीं सकी और पूरी पारी 102 रनों पर सिमट गई।
मधुबनी की ओर से आयुष अनिल कश्यप ने सर्वाधिक 27 रन बनाए, जबकि उत्कर्ष पवन और शुभम मिश्रा ने क्रमशः 20 और 18 रनों का योगदान दिया। झंझारपुर सदर की जीत में गेंदबाज ज्ञानेश मिश्रा की भूमिका निर्णायक रही। उन्होंने शानदार लाइन-लेंथ के साथ 5 ओवर में मात्र 15 रन देकर 3 विकेट झटके।
इंद्रदेव और चंदन सिंह ने भी प्रभावी गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट हासिल किए। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ज्ञानेश मिश्रा को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज दोनों पुरस्कारों से नवाजा गया। मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि न्यायाधीश विजय कुमार मिश्रा, एसडीपीओ सुबोध कुमार सिंह, जेपीएल आयोजन समिति के अध्यक्ष बबलू शर्मा, संयोजक अरुण कुमार, सह संयोजक कैलाश चंद्र भंडारी एवं अन्य अतिथियों ने विजेता टीम के कप्तान को ट्राफी प्रदान की।
आयोजन समिति ने जानकारी दी कि आगामी जेपीएल टूर्नामेंट का दायरा और विस्तृत किया जाएगा। अगले सत्र में पांच अनुमंडलों की टीमें भाग लेंगी और खिलाड़ियों का चयन ट्रायल मैचों के माध्यम से किया जाएगा। इस बीच झंझारपुर सदर खेमे के लिए एक और गर्व की खबर सामने आई। टीम के खिलाड़ी आदित्य राज का अंडर-23 बिहार टीम में पुनः चयन हुआ है, जिससे स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई। |
|