पीटीआई, नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप में भाग लेने वाले पाकिस्तानी मूल के सभी 42 खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए वीजा संबंधी औपचारिकताओं को सुविधाजनक बनाने के लिए कदम उठाया है। जानकारी है कि इस सूची में इंग्लैंड के पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी आदिल राशिद, रेहान अहमद और तेज गेंदबाज साकिब महमूद के वीजा आवेदन पहले ही मंजूर किए जा चुके हैं।
वहीं नीदरलैंड्स की टीम के सदस्यों और कनाडा के सहयोगी स्टाफ के सदस्य शाह सलीम जफर को भी वीजा मिल चुका है। टी-20 विश्व कप के लिए भारत आने वाली अमेरिका की टीम में भी अली खान और शायन जहांगीर तथा नीदरलैंड की टीम में जुल्फिकार साकिब जैसे पाकिस्तानी मूल के कुछ खिलाड़ी शामिल हैं।
इन देशों का रास्त अटका
वहीं संयुक्त अरब अमीरात, इटली, बांग्लादेश और कनाडा की टीम में पाकिस्तानी राष्ट्रीयता या पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों और अधिकारी हैं। इन सब के लिए भी वीजा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया चल रही है। इसकी जरूरी कार्यवाही के लिए अगले सप्ताह की तिथि नियत कर दी गई है। आईसीसी इसके लिए विभिन्न देशों के कई शहरों में स्थित भारतीय उच्चायोगों के साथ लगातार संपर्क में है। प्रतिभागियों के लिए वीजा जारी करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। टी-20 विश्व कप सात फरवरी से शुरू होगा।
अच्छे नहीं हैं संबंध
पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों और अधिकारियों के वीजा को लेकर कई देशों को परेशानी हो रही थी। कई देश हैं जिनमें ऐसे खिलाड़ी और आधिकारी हैं जिनका जन्म पाकिस्तान में हुआ है या उनका पाकिस्तान से नाता है। भारत और पाकिस्तान के संबंध अच्छे नहीं है और इसी कारण इन सभी चीजों को लेकर समस्या आती है। पाकिस्तान अपने वर्ल्ड कप के मैच भारत में भी नहीं खेलेगे। वह उसके सारे मैच श्रीलंका में ही खेलेगा। अगर पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में भी पहुंचती है तो भी ये मैच श्रीलंका में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश को आयरलैंड से भी मिली रुसवाई, टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप बदलने की बात पर नहीं है राजी
यह भी पढ़ें- \“IPL सपनों से हटकर World Cup जीतने पर ध्यान दें...\“ , Sunil Gavaskar का युवाओं को कड़ा संदेश |
|