महिलाएं गांठ बांध लें 4 बातें, सफर बनेगा आसान (Image Credit - AI Generated)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आए दिन लोग ट्रेन से सफर करते हैं। यह सबसे सस्ता और कंफर्टेबल ट्रैवलिंग का जरिया है, लेकिन खासतौर पर महिलाओं के लिए कभी-कभी ये ट्रैवल मुश्किल और असुरक्षित भी होता है। चाहे वो लॉन्ग ट्रिप हो या शॉर्ट ट्रिप, सेफ्टी को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है। अगर आप भी ट्रेन में पहली बार सफर कर रही हैं, तो थोड़ी सावधानी और कुछ आसान नियम से अपने सफर को सेफ और स्ट्रेस फ्री बना सकती हैं। आइए जानते हैं वो 4 जरूरी बातें, जिनका ध्यान हर महिला को सफर के दौरान रखना चाहिए।
प्लानिंग पहले से बनाएं
सफर करने से पहले प्लानिंग करना जरूरी है। टिकट और सीट की जानकारी पहले से जान लें। अगर हो सके, तो आप स्लीपर की वजह AC कोच में सीट बुक करें। इससे सुरक्षा बढ़ती है और सफर आसान होता है। ध्यान दें कि टिकट रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट या एप्स से ही करें। साथ ही, यात्रा का समय और प्लेटफॉर्म की जानकारी पहले से जान लें। इससे स्टेशन पर हड़बड़ी या परेशानी से बच सकते हैं।
जरूरी सामान हमेशा पास रखें
ट्रेन में सफर के दौरान अपना जरूरी सामान जैसे पर्स, मोबाइल, कैश, टिकट और आधार कार्ड हमेशा अपने पास रखें। साथ ही, जरूरत वाला बैग को नीचे रखने से बचें, क्योंकि चोरी का खतरा बढ़ सकता है। साथ ही, मोबाइल और पावर बैंक हमेशा चार्ज रखें। जरूरत पड़ने पर तुरंत फैमली या भारतीय रेलवे महिला सुरक्षा से संपर्क करें।
सफर के दौरान रहें सावधान
सफर के दौरान रात में सामान चोरी होने का काफी खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में रात में सोते समय सावधान रहना जरूरी है। अपने सामान को पास रखें और अनजान लोगों को अपने पास न बैठने दें। साथ ही, किसी के द्वारा दिए गए खाना या पानी पीने से बचें। स्टेशन पर उतरते या चढ़ते समय खुद का और लगेज का ध्यान रखें। अगर आपको किसी भी तरह की दिक्कत हो रही है, तो ट्रेन स्टाफ की मदद लेने में हिचकिचाएं नहीं।
माहौल पर ध्यान दें
ट्रेन में सफर करते समय अपने कोच और आसपास के लोगों पर ध्यान रखें। किसी से ज्यादा बातचीत करने से भी बचें। रात में सफर के समय सतर्क रहें और असुरक्षित महसूस होने पर रेलवे महिला हेल्पलाइन 182 या रेलवे पुलिस से तुरंत मदद लें। साथ ही, हो सके तो मोबाइल में सुरक्षा ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - पहली बार सोलो ट्रिप पर जा रहे हैं? सेफ्टी और बजट मैनेज करने के 9 टिप्स बनाएंगे सफर आसान
यह भी पढ़ें - विदेश जाने का है प्लान? भारतीय पासपोर्ट पर इन 55 देशों में मिलेगी बिना वीजा एंट्री, देखें लिस्ट |