जमुई की चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद, थाना में अशोक साव में केस दर्ज किया है
संवाद सहयोगी, जमुई। जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत भलुआ गांव में अज्ञात चोरों द्वारा घर के बाहर खड़ी स्कार्पियो वाहन की चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस सबंध में वाहन मालिक अशोक साव ने शनिवार को झाझा थाना पहुंचकर लिखित आवेदन दिया, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
पुलिस को दिए आवेदन में वाहन मालिक अशोक साव ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार की रात करीब दो बजे दो व्यक्ति मारुति कार से उनके घर पहुंचे। इसके बाद घर के बाहर खड़ी उनकी स्कार्पियो का लाक तोड़कर वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
चोरी की पूरी वारदात घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में चोरों की गतिविधियों के साथ-साथ चोरी में प्रयुक्त मारुति कार भी साफ नजर आ रही है, जिसमें कार का नंबर भी आंशिक रूप से दिखाई दे रहा है। वाहन चोरी की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराई। फुटेज में दिख रहे मारुति कार के नंबर को भी आवेदन में उल्लेखित किया गया है, ताकि पुलिस को जांच में सुविधा मिल सके।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। इधर, झाझा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस वाहन चोरों की तलाश में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रही मारुति कार के नंबर के आधार पर चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
स्वर्ण व्यवसाई से लूट मामले में छठा अपराधी धराया
जमुई शहर के पुरानी बाजार निवासी स्वर्ण व्यवसाई विक्रम कुमार सोनी से आंजन पुल के समीप 50 लख रुपये की लूट मामले में छठे अपराधी की गिरफ्तारी हुई है। एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता हाथ लगी है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान जमुई थाना क्षेत्र के भाटचक निवासी अभिषेक कुमार के रूप में हुई है।
घटना में प्रयुक्त कट्टा, बाइक और 13 हजार नकदी बरामद
इसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कट्टा, बाइक और 13 हजार नगद राशि बरामद किया है। यहां बता दें कि उक्त कांड में पूर्व में पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ पुलिस ने लूट का 45 लाख रुपया भी बरामद किया था। हालांकि, लूट कांड का मास्टरमाइंड राहुल ठठेरा अभी पुलिस पकड़ से बाहर है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। |
|