search
 Forgot password?
 Register now
search

शिवहर में बच्चों का टीकाकरण लक्ष्य से पीछे, डीएम प्रतिभा रानी सख्त, अधिकारियों से मांगा जवाब

LHC0088 5 hour(s) ago views 491
  

Sheohar health department review: स्वास्थ्य विभाग की बैठक में जिलाधिकारी ने सीएस को दिए निर्देश। फाइल फोटो



जागरण संवाददाता, शिवहर। Sheohar vaccination news: जिले में बच्चों के नियमित टीकाकरण में आई गिरावट को लेकर जिलाधिकारी प्रतिभा रानी ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कारणपृच्छा नोटिस जारी कर जवाब लेने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। डीएम ने स्पष्ट कहा कि बच्चों के टीकाकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने टीकाकरण अभियान में अविलंब तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. दीपक कुमार ने विभागीय योजनाओं का बिंदुवार प्रस्तुतीकरण किया।

बैठक में जिलाधिकारी ने गैर संचारी रोग (एनसीडी) की स्क्रीनिंग को लेकर रोस्टर बनाकर पंचायतवार कैंप मोड में 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह जांच कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समयबद्ध और प्रभावी स्क्रीनिंग जरूरी है।

सिविल सर्जन ने बताया कि बीते माह भव्या पोर्टल में शिवहर जिला राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पर रहा है। वहीं बीएमएसआईसीएल के प्रतिनिधि को ससमय भवन निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।

स्वास्थ्य संस्थानों में साफ-सफाई की स्थिति पर जिलाधिकारी ने असंतोष जताया और तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही जैव चिकित्सा अपशिष्ट के नियमित उठाव को सुनिश्चित करने को कहा गया। चिकित्सकों और कर्मियों को टेली-कंसल्टेशन सेवाओं को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया।

डीएम ने सदर अस्पताल स्थित एनआरसी (पोषण पुनर्वास केंद्र) में मानक के अनुरूप बच्चों के नामांकन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा आशा चयन को लेकर विशेष बैठक आयोजित करने, गर्भवती महिलाओं के समय पर एएनसी चेकअप और एचआरपी चिन्हित करने में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने की चेतावनी दी गई।

बैठक में परिवार नियोजन, आयुष्मान भारत योजना, फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम सहित अन्य स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई। बैठक में जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152066

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com