search
 Forgot password?
 Register now
search

Jammu Kashmir News: सांबा में खिली धूप से मिली ठंड से राहत, अगले हफ्ते बारिश की संभावना

Chikheang 3 hour(s) ago views 624
  

दिनभर मौसम साफ रहने व खिली धूप से मिली ठंड से राहत



संवाद सहयोगी, रामगढ़। कई दिनों से छा रहे घने कौहरे, धुंध व सर्द पूर्वी हवाएं चलने से जो हर तरफ ठंड का प्रचंड रूप महसूस हो रहा था, उससे शनिवार की सुबह एक राहत की सौगात लेकर आई। शनिवार की सुबह समूचे जिला सांबा में राहत की सौगात साबित हुई और दिनभर मौसम साफ रहने व धूप खिलने से ठंड से खासी राहत मिली। हर तरफ मौसम साफ रहने व धूप खिलने का ग्रामीणों ने अपने-अपने अंदाज से स्वागत किया।

लोग कई दिनों की ठंड का प्रचंड रूप झेलने के बाद शनिवार के दिन घरों से चौक-चौराहों, प्रमुख सार्वजनिक स्थलों व गली-मौहल्लों में एक दूसरे से मिले। साथ ही मौसम साफ होने की एक दूसरे को मुबारकबाद भी दी। वहीं मौसम विशेषज्ञों द्वारा जारी पूर्वानुमान को देखते हुए अगले हफ्ते फिर से मौसम में बदलाव आने और बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है।

स्थानीय जिलावासियों द्वारा, जिनमें प्रकाश चंद, मोहन लाल, प्रीतम चंद, जनक राज, शशी कांत, शिशुपाल, ब्रिज मोहन, संदीप सिंह, विरेंद्र कुमार अन्य ने कहा कि पारंपरिक प्राचीन मान्यता के अनुसार भुग्गे के व्रत, लोहड़ी पर्व व मकर सक्रांति पर्व के बीतने के बाद सर्दियों के मौसम में बदलाव दर्ज होने की संभावना रहती थी। लेकिन बदलते समय के साथ पुरानी दंत गाथाएं व डुग्गर देश की परंपराएं भी बदलती जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि जनवरी महीने में ठंड से खासी राहत मिलती रही, लेकिन अभी मौजूदा समय में जनवरी महीना अभी मौसम के बदलाव व सर्द रहने के पूर्वानुमान हैं। उन्होंने कहा कि भगवान की रहमत ही हर इंसान की कृपा का पात्र बन सकती है। लिहाजा मौसम बदलाव के साथ जोरदार बारिश हो, ताकि जो पर्यावरण में प्रदूषण मिश्रित हुआ है, वो कुछ कम हो। इससे मौसमी बिमारियां हावी नहीं होंगी और हर इंसान का स्वास्थ्य सामान्य बना रहेगा।

वहीं चिकित्सक विशेषज्ञ डा. विनोद कुमार के अनुसार अगले कुछ दिनों तक लोगों को ठंड से बचने के लिए पूरी तरह से एहतियात बरतने की सलाह दी है। साथ ही मासूम बच्चों, बुजुर्गों व शारीरिक रोगों से पीड़ित सदस्यों की पूरी तरह से देखभाल करने की अपील की है।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153770

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com