बिल्डर सोसायटी में गंगाजल की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई बिल्डर सोसायटी में गंगाजल की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के तिगरी के नजदीक गंगा जल के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। इसके पूरा होने पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी समेत आस पास के कई सोसायटी तक गंगाजल की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
भूजल पर दबाव कम करने के लिए ग्रेटर नोएडा में गंगाजल के लिए देहरा से पाइप लाइन बिछाई गई है। इसके जरिये ग्रेटर नोएडा के पूर्ति इलाके में गंगाजल की आपूर्ति हो रही है, लेकिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अभी भी कुछ इलाके गंगाजल की आपूर्ति से वंचित हैं। ग्रेटर नोएडा में दूषित पानी की आपूर्ति के कारण बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने के मामले सामने आए हैं।
सीवर और पानी की लाइन एक साथ होने के कारण यह समस्या पैदा हुई हैं। गंगाजल के लिए अलग से पाइप लाइन डालने से दूषित जल की आपूर्ति जैसी समस्याओं का भी काफी हद तक निदान हो जाएगा। गंगाजल की आपूर्ति से भूजल पर दबाव भी काम होगा। गंगाजल के लिए कई जगह पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है।
डेल्टा दो के नजदीक पाइप लाइन का काम एक सप्ताह में पूरा होने की उम्मीद हे। नालेज पार्क एक, दो व तीन, सेक्टर ओमेगा व बिल्डर एरिया में भी गंगाजल जल्द पहुंच जाएगा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तिगड़ी के पास पाइप लाइन बिछाने का काम भी जल्द पूरा होने को है।
जल विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक विनोद शर्मा का कहना है कि सिग्मा एक, दो व तीन और ओमिक्रान एक, एक ए में गंगाजल की आपूर्ति शुरू हो गई है। जिन जगहों पर पाइप लाइन बिछाई जा रही है। वहां भी जल्द गंगाजल की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- नोएडा के लोगों के लिए अच्छी खबर, एक्वा लिंक लाइन मेट्रो को लेकर आया अपडेट; बॉटेनिकल गार्डन होगा बड़ा इंटरचेंज |