प्रस्तावित धनसार-गोविंदपुर एलिवेटेड फ्लाईओवर। (प्रतीकात्मक फोटो)
आशीष अंबष्ठ, धनबाद। धनबाद बोकारो , झारिया लाइफ लाइन को जोड़ने वाली धनसार से गोविंदपुर तक प्रस्तावित 15.4 किमी लंबे एलिवेटेड फ्लाईओवर परियोजना पर विराम लग गया है। एनएच डिवीजन ने मई 2025 में इस परियोजना की डीपीआर तैयार करने के लिए जारी किए गए टेंडर को प्रशासनिक कारणों से रद करते हुए इस वापस भी ले लिया है। अब यह फ्लाइओवर का निर्माण नहीं होगा।
1500 करोड़ की योजना का लक्ष्य धनसार से बैंक मोड़, श्रमिक चौक और स्टील गेट होते हुए गोविंदपुर तक एक एलिवेटेड सड़क बनाना था, ताकि शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्त किया जा सके। अब इसका निर्माण फिलाहाल नहीं किया जाएगा।
इसकी जगह पर शहर में चार स्थानों पर नए सिरे से फ्लाइओवर का निर्माण होगा। इसके लिए पथ प्रमंडल विभाग को दिशा निर्देश मिला है। पथ प्रमंडल विभाग इसको लेकर रूप रेखा तैयार कर ली है। विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि शहर में चार स्थानों पर फ्लाइओवर का निर्माण किया जाएगा। इसको लेकर मुख्यालय स्तर पर विचार विमर्श किया जा रहा है।
इस कारण से फंसा मामला
धनसार से गोविंदपुर तक प्रस्तावित 15.4 किमी लंबे एलिवेटेड फ्लाईओवर परियोजना में केवल एक किमी धनसार से बैंकमोड़ तक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधीन सड़क का हिस्सा आ रहा था। 14.5 किमी सड़क पथ प्रमंडल के अधीन है।
पथ प्रमंडल ने इस सड़क पर काम करने में अपनी अनुमित देने से इंकार कर दिया। यह मामला मंत्रालय तक पहुंचने के बाद मंत्रालय ने भी अपना स्तर से इस आगे कार्रवाई करने पर रोक लगा दी। इसके बाद यह मामला पथ प्रमंडल के पास चला गया।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) राजमार्ग मंत्रालय के दिशा निर्देश के तहत पथ प्रमंडल को इसकी सारी सूचना से अवगत करा दिया है।
इन स्थानों पर फ्लाइओवर को लेकर विचार विमर्श
-पूजा टाकीज से जोड़ाफाटक तक।
-धनबाद नया स्टेशन से डीआरएम चौक तक ।
-स्टील गेट से गोल बिल्डिंग तक ।
-कतरास बाजार में फ्लाइओवर शामिल है।
पथ प्रमंडल को मुख्यालय से मिले दिशा निर्देश पर चार स्थानों पर फ्लाइओवर निर्माण को लेकर प्रस्ताव दिया है। बैंक मोड़ से गोविंदपुर तक पथ प्रमंडल के अधीन सड़क का हिस्सा आता है। इस हिस्सा में तीन स्थानों पर फ्लाइओवर का निर्माण किया जाएगा। इसको लेकर काम किया जा रहा है।- मिथिलेश प्रसाद, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल धनबाद
धनसार से गोविंदपुर तक प्रस्तावित 15.4 किमी लंबे एलिवेटेड फ्लाईओवर परियोजना पर काम नहीं किया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधीन बैंकमोड़ से धनसार तक करीब एक किमी का हिस्सा आता है। बाकी का हिस्सा पथ प्रमंडल के अधीन है। इस कारण से भी यह फ्लाइओवर का निर्माण का लेकर अंडचन है।-डीके साह, कार्यपालक अभियंता, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग |
|