LHC0088 • Yesterday 22:26 • views 802
जम्मू-कश्मीर: सांबा में बॉर्डर के पास दो जगह दिखा ड्रोन। फोटो जागरण
संवाद सहयोगी, सांबा। सांबा के रामगढ़ क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर से ड्रोन दिखने से हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम करीब 7 बजे पाकिस्तान की ओर से एक संदिग्ध ड्रोन आया और 3 से 4 मिनट तक भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद वापस पाकिस्तान की ओर से चला गया।
ड्रोन का कुछ स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया। ड्रोन भारतीय क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल की कंदराल पोस्ट के पास देखा गया है। वहीं इसके बाद सुरक्षाबल सतर्क हो गए है और उन्होंने इसके लिए तलाशी अभियान भी चलाया है। पिछले कई दिनों से ड्रोन की संदिग्ध गतिविधि देखि जा रही है जिसके लेकर सुरक्षाबल पहले से ही सतर्क चल रहे है।
सांबा के रामगढ़ में बॉर्डर के पास दो जगह दिखा पाकिस्तानी ड्रोन pic.twitter.com/Rpf1jxAeOT — sushil kumar (@sushil1641993) January 17, 2026
पिछले कुछ दिन पूर्व ही सुरक्षाबलों को सीमावर्ती गांव पलूरा में ड्रोन के माध्यम से गिराए गए हथियारों का जखीरा मिला था। रामगढ़ में पिछले कुछ दिनों से ड्रोन की हलचल देखि जा रही है जिसको लेकर सुरक्षाबल समय समय पर तलाशी अभियान चला रहे है फिलहाल ड्रोन देखे जाने के बाद कोई भी हथियार एवं नशे की खेप नहीं मिली है। |
|