search
 Forgot password?
 Register now
search

भारतीय रेल : आधार कार्ड लाइए और बेंगलुरु तक के लिए निशुल्क टिकट लीजिए, सूचना मिलते ही दौड़ पड़े यात्री

cy520520 Yesterday 22:26 views 589
  

कटिहार रेलमंडल को दिया गया बेहतर रेलगाड़ी।  



संवाद सहयोगी, कटिहार/बारसोई। कटिहार रेलमंडल और सीमांचल क्षेत्र को वंदे भारत स्लीपर और अमृत भारत ट्रेनें मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मालदा से हावड़ा-गुवाहाटी (कामाख्या) वंदे भारत स्लीपर रेल गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कटिहार रेलवे जंक्शन पर सांसद तारिक अनवर के अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री विधायक तारकिशोर प्रसाद, मेयर उषा देवी अग्रवाल, एडीआरएम मनोज कुमार सिंह के अलावा काफी संख्या में जनप्रतिनिधि, नेता, प्रशासनिक अधिकारी, रेलवे के अधिकारी व आम लोग मौजूद थे।
रेलवे ने यात्रियों को दिया टिकट का उपहार

रेल प्रशासन एवं रेल मंत्रालय की ओर से यात्रियों को बेंगलुरु तक के लिए नि:शुल्क टिकट वितरित किए गए। कहा गया कि आधार कार्ड लाइए और निशुल्क टिकट लीजिए। विधायक ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने रेलवे के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। डबल इंजन की सरकार में आम लोगों को लगातार नई सुविधाएं मिल रही हैं। बैंगलुरु और मुंबई जैसे महानगरों के लिए टिकट की भारी मांग को देखते हुए सरकार ने नई ट्रेनों की शुरुआत कर आम जनता को बड़ी राहत दी है। शुरू की गई सात नई साप्ताहिक ट्रेनों का ठहराव बारसोई जंक्शन पर सुनिश्चित किया गया है।
दक्षिण भारत के लिए महत्वपूर्ण है ट्रेन

इन ट्रेनों में दक्षिण भारत के लिए चार (केरल, चेन्नई, बेंगलुरु), मुंबई के लिए एक, लखनऊ के लिए एक और रोहतक (हरियाणा) के लिए एक ट्रेन शामिल है। इनमें दो ट्रेनें एनजेपी और राधिकापुर (पश्चिम बंगाल) से तथा शेष ट्रेनें कामाख्या, गुवाहाटी एवं असम से संचालित होंगी। समारोह में जदयू, लोजपा और कांग्रेस पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता एवं रेल यात्री उपस्थित रहे। इस दौरान लोगों में काफी उत्साह था। सभी कह रहे थे कि इस मार्ग पर और भी बेहतर रेल गाड़ियों की जरुरत है, उम्मीद जताई कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रयास से सरकार और रेलवे प्रशासन इस मार्ग पर और भी ट्रेनों का परिचालन करेगी।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149369

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com