सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। एनआइटी तीन में पुलिस रुटीन चेकिंग के लिए एक होटल में पहुंची तो वहां भगदड़ मच गई। होटल में बिना अनुमति के शराब परोसी जा रही थी और देर रात तेज आवाज में संगीत बज रहा था। होटल के मैनेजर सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एनआइटी तीन चौकी पुलिस गणतंत्र दिवस के मद्देनजर शुक्रवार रात होटल व रेस्टोरेंट की रुटीन चेकिंग कर रही थी। चेकिंग करते हुए टीम चिमनीबाई चौक के पास स्थित होटल पैराडाइज में पहुंची। यहां फर्स्ट फ्लोर पर तेज आवाज में संगीत बज रहा था और डांस पार्टी चल रही थी।
पुलिस के पहुंचते मची भगदड़
जैसे ही पुलिस टीम पहुंची, वहां भगदड़ मच गई। कई युवक युवतियां वहां से निकलकर भागने लगे। पुलिस टीम ने मैनेजर सहित आठ युवकों को काबू कर लिया। होटल ने शराब परोसने के लिए आबकारी विभाग से कोई अनुमति नहीं ली हुई थी।
होटल के आस-पास रहने वाले लोगों ने बताया कि यहां रिहायशी इलाके में यह होटल गलत तरीके से बना हुआ है। इसमें अक्सर इसी तरह तेज आवाज में संगीत बजाकर डांस पार्टी आयोजित की जाती है, जिसके कारण आस-पास रह रहे लोगों को परेशानी होती है।
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में गंदे पानी की समस्या से हाहाकार, कई इलाकों में सैकड़ों परिवार प्रभावित |