search
 Forgot password?
 Register now
search

वाहन चोरों के साथ फिल्मी स्टाइल में मुठभेड़ सीसीटीवी में कैद, कार से पुलिस को रौंदने की कोशिश; 3 बदमाश दबोचे

LHC0088 1 hour(s) ago views 721
  

मुठभेड़ के दौरान का सीसीटीवी फुटेज। जागरण



जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली: राजधानी की पश्चिमी जिला पुलिस की एएटीएस ने विवेक विहार इलाके में एक बेहद जोखिम भरे ऑपरेशन को अंजाम देते हुए अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी चोरी की किया सेल्टोस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे थे और इसी की मदद से फॉर्च्यूनर, क्रेटा और अन्य हाई-एंड एसयूवी चोरी करते थे।

आरोपियों ने भागने के प्रयास में पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, जिसमें दो जवान घायल हो गए हैं। इस पूरे ऑपरेशन का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो किसी एक्शन फिल्म के दृश्य जैसा जान पड़ता है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि पुलिस द्वारा चोरों को रोकने के लिए लगाए गए टो-ट्रक से रास्ता बंद होने के बाद भी बदमाश रुके नहीं।

उन्होंने पहले ट्रक में टक्कर मारी फिर अपनी अपनी कार को पूरी रफ्तार के साथ रिवर्स किया और पीछे खड़ी पुलिस की गाड़ियों व अन्य राहगीरों के वाहनों को जोरदार टक्कर मारी। जब भागने का कोई रास्ता नहीं मिला, तो बदमाशों ने कार को डिवाइडर पर चढ़ा दिया। हालांकि, कार वहां बुरी तरह फंस गई और पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया।

डीसीपी डी शरद भास्कर के अनुसार, एएटीएस टीम को सूचना मिली थी कि विवेक विहार आईटीआई अंडरपास के पास से संदिग्ध सफेद रंग की किया सेल्टोस गुजरने वाली है। एएटीएस इंचार्ज इंस्पेक्टर मुकेश मीणा के नेतृत्व में एसआई गजेंद्र, एएसआई राशिद खान और अन्य जवानों की टीम ने जाल बिछाया।

रात करीब 10:15 बजे जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया, कार चला रहे आरोपी शरूर ने पुलिसकर्मियों को कुचलने के इरादे से उन पर गाड़ी चढ़ा दी। इस हमले में हेड कांस्टेबल देवेंद्र और कांस्टेबल मनीष घायल होकर फुटपाथ पर जा गिरे। दोनों को तुरंत गुरु तेग बहादुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
46 मामलों में शामिल हैं गिरफ्तार आरोपी

मौके से गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों पर दिल्ली एनसीआर में कुल 46 आपराधिक मामले दर्ज हैं। तीनों ही उत्तर प्रदेश के अलग अलग शहरों के निवासी हैं। इसमें कार चला रहा मशरूर, सुल्तानपुर का, जिसपर 17 मामले, अकील, मुजफ्फरनगर का जिस पर 27 मामले और आसिफ, मेरठ का निलासी है और इस पर 2 मामले दर्ज हैं।

जांच में पता चला कि बरामद किया सेल्टोस 2 सितंबर को मुखर्जी नगर इलाके से चोरी की गई थी। आरोपी इस पर नकली नंबर प्लेट लगाकर पूरे दिल्ली-एनसीआर में रेकी करते थे। अब पुलिस इस गिरोह के अन्य साथियों और चोरी की गाड़ियों को ठिकाने लगाने वाले नेटवर्क की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें- NCERT की नकली बुक्स छापकर दिल्ली-NCR में खपाने वाले बड़े रैकेट का भंडाफोड़, 44 हजार से अधिक किताबें बरामद
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151461

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com