जीटी रोड से हटवाया अतिक्रमण।
जागरण संवाददाता, एटा। शहर के सैनिक पड़ाव में 15 जनवरी से जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना है। उससे पहले जीटी रोड के साथ ही शिकोहाबाद मार्ग से अस्थाई दुकान, खोखा आदि तरह का अतिक्रमण हटवाया गया। जिससे प्रदर्शनी आयोजन को लेकर अतिक्रमण बाधक न बन सके।
नगर पालिका की तरफ से कुछ लोगों का सामान भी जब्त किया गया। साथ ही लोगों को फिर से अतिक्रमण न करने की हिदायत भी दी गई। इस दौरान कुछ दुकानदारों से पालिका कर्मचारियों की नोकझोंक भी हो गई।
जीटी रोड और शिकाेहाबाद रोड से हटवाए अतिक्रमण
प्रदर्शनी आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है। विधिवत तरीके से आयोजन को लेकर इस बार कई तरह के बदलाव भी किए गए हैं। जिसमें इस बार सुरक्षा के लिए एक थाना चार चौकियां तैयार कराई गई हैं। उसके साथ ही जीटी रोड और शिकोहाबाद मार्ग पर किए गए अस्थाई और स्थायी अतिक्रमण को भी हटवाया गया। रविवार को नगर पालिका की टीम ने जेसीबी मशीन लेकर मैदान के दोनों तरफ हो रहे अतिक्रमण को हटवाया। दोनों मार्गों पर लोगों ने अस्थाई झोपड़ी, खोखा आदि सामान रखकर अतिक्रमण कर लिया था। जिससे प्रदर्शनी में आने जाने के लिए परेशानी होती थी।
अभियान के चलते लोगों में मची खलबली
मार्गों पर चले अतिक्रमण हटाओ अभियान काे देख लोगों में खलबली मची रही। कुछ दुकानदार कार्रवाई के डर को लेकर खुद ही सामान हटा ले गए। इसी मौके पर पालिका के अधिकारियों ने अतिक्रमण करने वालाें को चेतावनी दी कि फिर से अतिक्रमण किया तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। अतिक्रमण हटाते वक्त कुछ लोगों की टीम के साथ नोकझोंक भी हो गई। जिसे बाद में वहां मौजूद लोगों ने शांत कराया।
एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य ने बताया कि प्रदर्शनी आयोजन से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त कराई जा रही हैं। |
|