जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी। जनपद मुख्यालय से लगे वरुणावत पर्वत पर दूसरे दिन भी वनाग्नि पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका। यहां वनाग्नि के सुलगने से धुआं उठता रहा।इससे अमूल्य वन संपदा के साथ वन्यजीवों को नुकसान पहुंचने की संभावना है। बता दें कि बीते गुरुवार को वरुणावत पर्वत की पहाड़ियों पर अचानक जंगल की आग भड़की थी। इससे वरुणावत टाप से लगे जंगल में भारी नुकसान हुआ।
वहीं, गंगोरी के आसपास भी पहाड़ियां वनाग्नि की चपेट में आई। हालांकि वनाग्नि की सूचना पर गत गुरुवार से ही बाड़ाहाट रेंज के वन कर्मियों की टीम आग बुझाने में जुटी हुई थी। लेकिन दूसरे भी इस पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं पाया जा सका है। बाड़ाहाट रेंज के रेंज अधिकारी मुकेश रतूड़ी ने बताया डंगार में आग लगी हुई थी, जिसे वन कर्मियों ने बुझा दिया है।
प्राथमिक शिक्षक संघ ने धराली आपदा प्रभावितों के लिए सौंपा 6.19 लाख का चेक
उत्तरकाशी: उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने धराली आपदा प्रभावितों के लिए शुक्रवार को 6.19 लाख रुपए का चेक सौंपा। संघ के अध्यक्ष जय सिंह राणा ने कहा कि संघ ने सामाजिक उत्तरदायित्व के मध्येनजर धराली आपदा पीड़ितों की मदद को संगठन स्तर पर यह धनराशि एकत्रित की है, जिसका चेक जिलाधिकारी प्रशांत आर्य को सौंपा गया। इस मौके पर संगठन के जिला महामंत्री जनक सिंह बिष्ट, संरक्षक उदय सिंह बिष्ट, बिजेंद्र पंवार, दिनेश चौहान, ओम प्रकाश शाह, राम बिष्ट, सतीश रमोला व आनंद सिंह नेगी आदि रहे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में वनाग्नि का कहर जारी, रानीखेत हाईवे पर कठपुडिया जंगल धधका
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के नंदा देवी National Park में सातवें दिन भी धधक रही जंगल की आग, वन विभाग की चुनौती बढ़ी |