घटनास्थल पर जांच करते हुए पुलिस।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमृतसर–पठानकोट हाईवे पर काथूनंगल टोल प्लाजा के पास शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास मौजूद राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। मृतक की पहचान 36 वर्षीय अमनप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जो अमृतसर का निवासी था।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अमनप्रीत सिंह पठानकोट से अमृतसर की ओर अपनी बाइक पर लौट रहा था। इसी दौरान काथूनंगल टोल प्लाजा के निकट एक टैंपू रॉन्ग साइड से आ रहा था, जिसने सीधे उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में एक छोटा हाथी वाहन भी शामिल हो गया, जिससे हादसा और गंभीर हो गया। बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अमनप्रीत सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- अमृतसर जेप्टो स्टोर पर राइडर्स का हंगामा, देर रात ड्यूटी विवाद में पुलिस पहुंची, कंपनी ने आरोप नकारे
मृतक की पत्नी कुलविंदर कौर।
यह भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड से मामूली राहत, चंडीगढ़ में सोमवार से खुलेंगे स्कूल, सिंगल शिफ्ट में क्लास 9 से 2:30 तक चलेंगी
पुलिस ने मौके पर पहुंच शव कब्जे में लिया
हादसे की सूचना मिलते ही थाना काथूनंगल की पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, टैंपू के चालक को हिरासत में ले लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि चालक के खिलाफ उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और पूरे प्रकरण की गहराई से जांच की जा रही है।
रॉन्ग साइड से आ रहा था टैंपू
पुलिस जांच दल के अनुसार, प्राथमिक कारण टैंपू का रॉन्ग साइड से आना प्रतीत हो रहा है, हालांकि अन्य कोणों से भी जांच जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। दूसरी ओर, हादसे की खबर मिलते ही अमनप्रीत सिंह के घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने कहा कि परिवार का सहारा छिन गया है और वे प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि मामले की हर पहलू से जांच कर न्याय दिलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- लाहौर हाईकोर्ट ने सरबजीत कौर केस में 20 जनवरी तक रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश दिए |
|