यूजीसी कानून में संशोधन करने की मांग को लेकर निकाली पदयात्रा।
जागरण संवाददाता, हर्रैया (बस्ती)। यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन कानून में आवश्यक संशोधन तथा देश में समान नागरिक संहिता यूसीसी लागू किए जाने की मांग को लेकर विश्व हिन्दू महासंघ के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई, जिसका नेतृत्व समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा’ने किया।
पदयात्रा में विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह, सौरभ त्रिपाठी के साथ साथ बड़ी संख्या में युवाओं,सामाजिक कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों ने सहभाग किया हाथों में तख्तियां व बैनर लेकर प्रतिभागियों ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार, समान कानून और सामाजिक समरसता के समर्थन में नारे लगाए।
पदयात्रा को संबोधित करते हुए चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने कहा कि वर्तमान समय में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता, पारदर्शिता और समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए यूजीसी कानून में व्यावहारिक संशोधन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शिक्षा नीति ऐसी होनी चाहिए जो प्रतिभा को प्रोत्साहित करे, न कि भ्रम और असमानता को बढ़ावा दे।
समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यूसीसी किसी वर्ग विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि देश की एकता, समान अधिकार और संवैधानिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का माध्यम है। इससे समाज में समानता, न्याय और राष्ट्रीय एकता को मजबूती मिलेगी।
यह संदेश दिया गया कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षा सुधार और समान कानून की भूमिका निर्णायक है। कार्यक्रम के प्रतिभागियों ने केंद्र सरकार से यूजीसी कानून में संशोधन व यूसीसी को शीघ्र लागू करने की मांग करते हुए अपना समर्थन दर्ज कराया। |