सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। कटरा जलालाबाद मार्ग पर हादसे के बाद लगे जाम के कारण वजह से सड़क किनारे खड़े दो टैंकर चालकों को धान से भरे ट्रक ने कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। मरने वालों में एक की पहचान संभल निवासी राजपाल के रूप में हुई है।
जाम में फंसे दो टैंकरों के चालक सड़क किनारे खड़े होकर बात करने लगे
शनिवार सुबह मीरानपुर कटरा क्षेत्र के जलालाबाद मार्ग पर एक तांगे में मटर भरे ट्रक ने टक्कर मार दी थी जिस वजह से जाम लग गया। जाम में फंसे दो टैंकरों के चालक सड़क किनारे खड़े होकर बात करने लगे। इस बीच जलालाबाद की ओर से आ रहे धान भरे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया।
प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि दूसरे चालक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। जिस ट्रक से हादसा हुआ उसकी तलाश की जा रही है। |