सरस्वती पूरजा 2026
जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर में सरस्वती पूजा केवल आस्था का पर्व नहीं, बल्कि यह आर्थिक गतिविधियों का भी बड़ा केंद्र बन चुका है। इस वर्ष पूजा पर एक दिन में शहर में लगभग तीन करोड़ रुपये का कारोबार होने की संभावना है। सबसे अधिक खर्च प्रतिमा, पंडाल और लाइटिंग पर होगा।
पूजन सामग्री, फल-फूल और मिठाइयों की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। शहर के विभिन्न मोहल्लों में मां सरस्वती पूजा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। जगन्नाथ मंदिर के पंडित सौरभ कुमार मिश्रा ने बताया कि सरस्वती पूजा 23 जनवरी को मनाई जाएगी।
भागलपुर में तीन करोड़ से अधिक का कारोबार
विशेषज्ञों के अनुसार, कुल खर्च का लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा प्रतिमा, पंडाल और लाइटिंग पर खर्च होगा। आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ सीए प्रदीप कुमार झुनझुनवाला का कहना है कि सरस्वती पूजा के दौरान भागलपुर में तीन करोड़ से अधिक का कारोबार होने की संभावना है।
कई समितियों द्वारा खिचड़ी का भोग लगाया जाता है, जबकि कुछ स्थानों पर प्रसाद और सजावट पर भी अच्छी-खासी राशि खर्च की जाती है।
फूलों से सजेंगे पंडाल
आनंद चिकित्सालय रोड के फूल कारोबारी गणेश मालाकार ने बताया कि सरस्वती पूजा के लिए कोलकाता से बड़ी मात्रा में फूल भागलपुर मंगाया जाएगा। गेंदा, रजनीगंधा और गुलाब की मांग अधिक है। कई पंडालों में फूलों से मां की विशेष सजावट की जाएगी। कई पूजा समितियों ने फूलों का ऑर्डर दिया है। बाजार में बेर, गाजर और मिश्री भी उपलब्ध है। गाजर 30 से 40 रुपये किलो और बेर 60 से 80 रुपये किलो बिक रहे हैं।
प्रतिमाओं की तैयारी
अम्बे, जोगसर, रामसर, बड़ी खंजरपुर, तिलकामांझी, महाशय ड्योढ़ी, चंपानगर सहित शहर के कई इलाकों में मां सरस्वती की प्रतिमाएं तैयार की जा रही हैं। अम्बे के मूर्तिकार रंजीत पंडित ने बताया कि तीन फीट से लेकर 12 फीट तक की प्रतिमाएं बनाई जा रही हैं। अधिकांश प्रतिमाएं एक दिन पहले पंडालों में पहुंचाई जाएंगी। इस बार शहर में दो हजार से अधिक स्थानों पर प्रतिमाएं स्थापित होंगी।
आने लगे हैं मिठाईयों के ऑर्डर
मिठाईयों के ऑर्डर भी आने लगे हैं। खलीफाबाग चौक के मिठाई कारोबारी मानवेंद्र शुक्ला ने बताया कि सरस्वती पूजा के लिए मिठाइयों के ऑर्डर आने लगे हैं। पूजा में घी की बूंदिया, लड्डू, केशरिया पेड़ा और सेवई की मांग रहती है। |