पटना बाईपास स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग
जागरण संवाददाता, पटना सिटी(पटना)। बाईपास थाना क्षेत्र के करमलीचक में एनएच-30 के समीप पप्पू ढाबा के बगल स्थित दो मंजिला भवन की छत पर चल रही एक प्लास्टिक फैक्ट्री में शनिवार की सुबह करीब पांच बजे भीषण आग लग गई। प्लास्टिक सामग्री जलने से उठे काले धुएं का गुबार काफी दूर से दिखाई दिया, जिससे आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई।
सूचना मिलते ही पटना सिटी और कंकड़बाग फायर स्टेशन से लगभग दर्जनभर दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। फैक्ट्री की दूसरी और तीसरी मंजिल पर आग काफी विकराल रूप में फैल चुकी थी, जिसे देखते हुए पटना से हाइड्रोलिक दमकल भी मंगाया गया। दमकलकर्मियों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी आग बुझाने में सहयोग करते नजर आए।
जिस भवन में आग लगी, उसके बगल में मिलन फैमिली ढाबा स्थित है। समय रहते आग पर काबू पाने के प्रयास से आसपास की इमारतों को बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया। हालांकि फैक्ट्री में मौजूद प्लास्टिक के कच्चे माल और तैयार सामान जलने से आग तेजी से फैल गई।
घटना की सूचना पाकर अनुमंडल अधिकारी सत्यम सहाय भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। इस हादसे में किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग पूरी तरह बुझने के बाद नुकसान का आकलन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पप्पू ढाबा के मालिक हिमांशु राज ने बताया कि बगल के भवन में वर्षों से ‘विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज’ नाम से प्लास्टिक फैक्ट्री संचालित हो रही थी। यहां प्लास्टिक के दानों से कुर्सी और अन्य घरेलू सामान बनाए जाते थे। आग की लपटें दूसरी मंजिल से उठीं, जिससे फैक्ट्री का अधिकांश हिस्सा जलकर खाक हो गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार फैक्ट्री में करीब 10 से 12 श्रमिक कार्यरत थे, जो समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आए। आग पहली मंजिल और भूतल तक पहुंच जाने के कारण भी नुकसान हुआ है।
मौके पर मौजूद अग्निशमन पदाधिकारी गयानंद सिंह ने बताया कि आग पर लगभग 80 प्रतिशत काबू पा लिया गया है और पूरी तरह से बुझाने का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि आग से हुए नुकसान का सटीक आकलन आग बुझने के बाद ही किया जा सकेगा। |