खेल डेस्क। 25 साल के बल्लेबाज अमन मोखाड़े (138 रन) की शतकीय पारी के दम पर विदर्भ ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस ग्राउंड-1 में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कर्नाटक को 6 विकेट से शिकस्त दी। इससे विदर्भ ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अमन मोखाड़े ने कर्नाटक के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 281 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 122 गेंदों में 138 रनों की शतकीय पारी खेली। अमन ने अपनी इस पारी के दम पर लिस्ट-ए क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी ग्रेमी पोलाक के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अमन ने केवल 16 पारियों में अपने 1000 रन पूरे किए।
इसी के साथ अमन ने लिस्ट-ए फॉर्मेट में सबसे कम पारियों में एक हजार रन पूरे करने के मामले में साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी ग्रीम पोलाक की बराबरी कर ली है। दोनों संयुक्त रूप से सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं। अमन मोखाड़े ने अब तक लिस्ट-ए क्रिकेट में कुल 17 मैचों की 16 पारियों में 67.53 के औसत से 1013 रन बनाए हैं और उनके बल्ले से 5 शतकीय और तीन अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं।
अमन मोखाड़े फाइनल में बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में अमन मोखाड़े ने अब तक 9 मैचों में पांच शतकीय पारियां खेली है। खिताबी मैच में अमन के पास एक विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में करुण नायर और एन. जगदीशन को पीछे छोड़ने का मौका होगा। तीनों ने एक संस्करण में पांच-पांच शतक लगाए हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें |