खेल डेस्क। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने शानदार खेल के दम पर क्रिकेट की दुनिया में अपनी बादशाहत साबित की है। उनकी गिनती दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में होती है।
विराट कोहली को लेकर अब एक बड़ी खबर आई है। खबर ये है कि भारत के इस दिग्गज क्रिकेटर ने अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ मिलकर एक बड़ी जमीन खरीदी है। खबरों के अनुसार, विराट और अनुष्का ने ने अलीबाग में दो प्लॉट मिलाकर 5.19 एकड़ जमीन को खरीदा है। दोनों ने महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में यह जमीन खरीदी है। इसके लिए दोनों ने 37.86 करोड़ रुपए का भुगतान किया है।
2.27 करोड़ रुपए के स्टाम्प ड्यूटी का भुगतान किया
कोस्टल एरिया में विराट और अनुष्का की यह दूसरी जमीन है। इससे पहले इन्होंने 8 एकड़ जमीन फार्म हाउस बनाने के लिए खरीदा गया था। कोहली और अनुष्का शर्मा ने इस जमीन के लिए 2.27 करोड़ रुपए के स्टाम्प ड्यूटी का भुगतान किया है। दोनों ने जो जमीन खरीदी है। उसमें एक प्लॉट 3.6 एकड़ का है। जबकि दूसरी जमीन 1.55 एकड़ है।
तीसरे वनडे में विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद
आपको बता दें कि विराट कोहली इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल है। सीरीज के दो मैचों में विराट कोहली ने सौ से अधिक रन बना लिए हैं। ये सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। तीसरा और निर्णायक मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद है।
PC: newsnationtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें |