कुत्ते उसे काटकर घसीटने लगे। सिर, मुंह कई जगह काटे जाने के चलते बच्चे को, 36 टांके लगाने पड़े। जागरण
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। आवारा कुत्तों के आतंक को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ट्रांस हिंडन क्षेत्र में कुत्तों के हमले का ताजा मामला प्रकाश में आया है। इंदिरापुरम के कनावनी में बृहस्पतिवार सुबह करीब नौ बजे घर के बाहर खेल रहे चार साल के मासूम पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। कुत्ते बच्चे को काटने और घसीटने लगे। लोगों ने रोने व चिल्लाने की आवाज सुनी तो बच्चे को बचाने दौड़े, लेकिन एक कुत्ते की पकड़ बच्चे के सिर पर थी और वह लगातार काट रहा था। करीब 10 से 15 मिनट की मशक्कत के बाद कुत्ते ने बच्चे को छोड़ा तो स्वजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। बच्चे के सिर में 36 टांके लगे हैं।
सब्जी बेचने वाले कनावनी के अमरपाल ने बताया कि उनका चार साल का कौशल खेलते हुए घर से बाहर आ गया। तभी कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते कौशल के सिर को मुंह में दबाकर घसीट रहे थे। लोग लाठी-डंडे लेकर उसे बचाने दौड़े लेकिन कुत्ते कौशल को छोड़ नहीं रहे थे। उसे घसीट रहे थे।
कड़ी मशक्कत कर कुत्तों से छुड़वाकर लोगों ने अमरपाल को सूचना दी। वह घर पहुंचे और बच्चे को नजदीक के निजी अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने भर्ती कर सीटी स्कैन कराया। कौशल के सिर में 36 टांके लगे हैं। फिलहाल उसे अस्पताल से घर भेज दिया गया है। नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशीष त्रिपाठी ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद कुत्ते को पकड़ लिया। बाकी कुत्तों के लिए भी टीम भेजकर सर्वे कराया जाएगा।
कहां करूं शिकायत, कौन सुनेगा
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कुत्तों के हमलों को लेकर सख्त आदेश दिए हैं। अमरपाल ने बताया कि कुत्तों की शिकायत घटना वाले दिन ही लोगों ने नगर निगम को दी। तब जाकर खूंखार कुत्ते को टीम ले गई, लेकिन अन्य कुत्तों से भी क्षेत्र में खतरा है। उन्होंने कहा कि कौशल के इलाज में 20 से 22 हजार का खर्चा अब तक हो चुका है। इसकी शिकायत कहां करूं, कौन सुनेगा...।
यह भी पढ़ें- ब्रिटिश नागरिकता होने के बाद भी गाजियाबाद में वोट बनवाने का लगा आरोप, कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज |
|