जागरण संवाददाता, सितारगंज। खटीमा से घर लौट रहे आइटीबीपी जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर मोर्चरी में रखवा दिया है।
गांव कैलाशपुरी निवासी त्रिलोक कुमार (30) शुक्रवार देर शाम अपने पिता ओमप्रकाश के साथ बाइक से खटीमा से घर लौट रहे थे। गांव बघौरी के पास किच्छा हाईवे पर स्थित एक रेस्टोरेंट के सामने पीछे से आए खनन वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उप जिला अस्पताल, सितारगंज भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने त्रिलोक कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पिता ओमप्रकाश की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
लद्दाख में थी पोस्टिंग
परिजनों ने बताया कि त्रिलोक कुमार आइटीबीपी में तैनात था और वर्तमान में उसकी पोस्टिंग लद्दाख में थी। कुछ दिन पहले ही वह छुट्टी पर घर आया था। वह अपने पिता के साथ खटीमा में एक रिश्तेदार से मिलने गया था। त्रिलोक विवाहित था और उसके दो छोटे बच्चे हैं। जवान की असमय मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस के अनुसार शव का पंचनामा कर मोर्चरी में रखवा दिया गया है। शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए शव खटीमा भेजा जाएगा। हादसे के बाद खनन वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। |