रुहेलखंड विश्वविद्यालय
जागरण संवाददाता, बरेली। नैक ए डबल प्लस ग्रेड प्राप्त रुहेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षाओं के दौरान घोर लापरवाही बरती जा रही है। प्रश्नपत्र में सवाल का हल छापा जा रहा है तो कभी कालेजों को पेपर ही कम भेजे जा रहे हैं। शुक्रवार को एलएलबी तीसरे वर्ष (पांचवें सेमेस्टर) के इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी ला एंड आइपीआर के पेपर में 10 में से पांच प्रश्न सिलेबस से बाहर के दे दिए, जिसे देखकर विद्यार्थियों ने हंगामा करते हुए रुवि प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए।
रुवि से संबद्ध कालेजों में सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक विधि की परीक्षा कराई गई। इसमें बीएएलएलबी के नौवें सेमेस्टर और एलएलबी पांचवें सेमेस्टर के सामान्य पेपर इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी ला एंड आइपीआर (कोड-12723) की परीक्षा कराई जा रही थी।
90 अंकों के पेपर में 10 सवालों को हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया गया। इस दौरान प्रश्नपत्र देख विद्यार्थियों का सिर चकरा गया, उन्होंने पांच सवाल विषय से संबंधित नहीं होने की बात कक्ष निरीक्षक से कही।
बरेली कालेज में केंद्र अधीक्षक व डीएसडब्ल्यू प्रो. बीनम सक्सेना ने रुवि में संपर्क साधा, जहां से सवाल आउट आफ सिलेबस होने की बात सामने आई, ऐसे में छात्रों से शेष पांच प्रश्नों को हल करने के लिए कहा गया। कई कालेजों में विधि छात्रों ने कक्षा में शोर मचाना शुरू कर दिया, काफी प्रयास के बाद शिक्षक, छात्रों को शांत करवा सके।
रुवि की लापरवाही की लंबी फेहरिस्त
- 10 दिसंबर को स्नातक परीक्षा के प्रथम दिन ही भौतिक विज्ञान के पेपर में बड़ी लापरवाही सामने आई, जहां प्रश्न के साथ उत्तर भी प्रकाशित कर दिया गया।
- 15 जनवरी को बरेली कालेज में बीसीए के 10 प्रश्नपत्र भेजे, 300 छात्रों की कराई जानी थी परीक्षा।
- दिसंबर 2024 में बीएससी पांचवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों की वनस्पति विज्ञान-प्रथम प्रश्नपत्र (कोड- 40405) की परीक्षा कराई गई। इसके पहले पेज पर बाटनी के प्लांट फिजियोलाजी, मेटाबालिज्म व बायोकेमिस्ट्री विषय लिखा हुआ था। पांचवें सेमेस्टर के स्थान पर पहले सेमेस्टर के प्लांट माइक्रोबायोलाजी विषय के सवाल पेपर में लिखे हुए थे, जोकि विद्यार्थियों के सिलेबस से बाहर के थे।
- गणित की परीक्षा में पूछे संगीत के सवाल : इस वर्ष जनवरी में एमए-एमएससी गणित तीसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों की पार्शियल डिफरेंशियल इक्वेशन विद एप्लीकेशंस (पेपर कोड- 41171) विषय की परीक्षा कराई गई। गणित के प्रश्नपत्र में सभी सवाल संगीत विषय के आने से विद्यार्थियों ने हंगामा कर दिया था। इसके बाद परीक्षा की नई तिथि घोषित की गई।
रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में विधि की परीक्षा में पांच प्रश्न सिलेबस से बाहर आए हैं। करीब सात हजार परीक्षार्थियों ने इस विषय की परीक्षा दी। प्रकरण की जांच समिति की ओर से की जाएगी।
- डा. अमित सिंह, मीडिया सेल प्रभारी, रुहेलखंड विश्वविद्यालय
यह भी पढ़ें- GJU vs MJPRU: दो विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं एक साथ शुरू, 158 केंद्रों पर उड़ाका दलों का \“छापा\“, तीन नकलची धरे
यह भी पढ़ें- 20 मिनट तक क्यों रुकी रही बरेली कॉलेज की परीक्षा? वजह जानकर सिर पकड़ लेंगे आप |