World Biggest Shivling in Bihar: सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारी की गई है। जागरण
संवाद सहयोगी, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)। World Biggest Shivling in Bihar: जिले के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत कैथवलिया स्थित विराट रामायण मंदिर में शनिवार को होने वाले सहस्त्रलिंगम शिवलिंग स्थापना कार्यक्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन ने विस्तृत रूट चार्ट जारी किया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के शामिल होने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारी की गई है।
अप्रत्याशित भीड़ की आशंका को देखते हुए मंदिर परिसर में विशाल पंडाल का निर्माण कराया गया है। प्रशासन ने पंडाल को खुला रखने का निर्देश दिया है। वहीं वीआईपी और वीवीआईपी के लिए अलग-अलग पंडाल की व्यवस्था की गई है।
चकिया–केसरिया मुख्य मार्ग पर शनिवार अपराह्न तक भारी एवं मालवाहक वाहनों के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
केसरिया आने वाले वाहनों के लिए रूट
- केसरिया की तरफ से कार्यक्रम में आने वाली बसों की पार्किंग केसरिया उच्च विद्यालय परिसर में होगी।
- राजेपुर चौक के उत्तर चकिया–केसरिया मुख्य पथ पर बैरिकेडिंग की गई है।
- केसरिया की ओर से आने वाले वाहनों को साहेबगंज, कोटवा एवं कल्याणपुर थाना क्षेत्र की ओर मोड़ा जाएगा।
- केसरिया, कोटवा, कल्याणपुर एवं साहेबगंज की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग राजपुर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास निर्धारित की गई है।
चकिया की ओर से आने वाले वाहनों का मार्ग
- चकिया की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी मालवाहक वाहन चकिया से ही एनएच-27 होते हुए पीपराकोठी–मुजफ्फरपुर की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
- चकिया की ओर से आने वाली कार और बाइक को वृंदावन इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास ड्रॉप गेट पर रोककर निर्धारित पार्किंग स्थल की ओर भेजा जाएगा।
पार्किंग की व्यवस्था
- वीवीआईपी पार्किंग: विराट रामायण मंदिर के समीप
- प्रशासनिक वाहन पार्किंग: मंदिर के दक्षिण एवं पश्चिमी छोर पर ईंट-भट्ठा के पास
प्रवेश द्वार की व्यवस्था
- केसरिया से आने वाले आम श्रद्धालु: शर्मा मुखिया के पेट्रोल पंप, राजपुर से प्रवेश
- चकिया से आने वाले आम श्रद्धालु: शीतलपुर पेट्रोल पंप से प्रवेश
- वीवीआईपी प्रवेश: कैथवलिया मठ जाने वाले मार्ग से
ड्रॉप गेट के प्रमुख स्थान
- चकिया–केसरिया मुख्य पथ पर निम्न स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाए गए हैं—
- वृंदावन इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास
- बलीबेलवा पुल के दक्षिण छोर पर
- विराट रामायण मंदिर का वीवीआईपी द्वार
- मठिया चौक के उत्तर
- राजपुर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप
- राजपुर चौक के उत्तर
- केसरिया उच्च विद्यालय के पास
|
|