search

मटेरा थाने पर एक लाख लेकर आरोपित को छोड़ने पर थानाध्यक्ष समेत तीन सस्‍पेंड, आईजी ने की कार्रवाई

deltin33 1 hour(s) ago views 737
  

अमित पाठक, आईजी देवीपाटन परिक्षेत्र।  



जागरण संवाददाता, गोंडा। बहराइच जिले के मटेरा थाने से आरोपित को एक लाख रुपये लेकर छोड़े जाने के मामले में पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र अमित पाठक ने शुक्रवार की शाम थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार बौद्ध, उपनिरीक्षक विशाल जायसवाल व आरक्षी अवधेश यादव को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की है। साथ ही पीड़ित को एक लाख रुपये वापस भी कराया है।

मामला कोलकाता की रहने वाली एक युवती के अपहरण से जुड़ा है। आरोप है कि बहराइच के रिसिया थाना के सिक्खनपुरवा के गजेंद्र सिंह युवती को अपहृत कर लाया था। उसे अपने बहनोई मुनीजर सिंह निवासी धनौली थाना मटेरा के घर पर रखा था। इस बारे में पश्चिम बंगाल के जिला नाग 24 परगना थाना मध्यमग्राम में युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था।

पश्चिम बंगाल पुलिस टीम थाना मटेरा पहुंची। संयुक्त कार्रवाई में युवती को मुनीजर सिंह के घर से बरामद कर लिया। आरोपित गजेंद्र सिंह व मुनीजर सिंह को पुलिस थाना मटेरा ले आई। आरोप है कि आरोपितों को एक लाख रुपये लेकर छोड़ दिया गया। इसकी शिकायत मुनीजर सिंह ने देवीपाटन परिक्षेत्र के भ्रष्टाचार निरोधी हेल्पलाइन नंबर पर की। शिकायत के बाद आइजी अमित पाठक ने इसकी जांच कराई।

प्रथम दृष्टया आरोप सही निकले। जांच में रिश्वत लेने की पुष्टि हुई। इस पर पीड़ितों को एक लाख रुपये वापस कराया गया। आइजी अमित पाठक ने बताया कि मटेरा थानाध्यक्ष, उपनिरीक्षक व आरक्षी को निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई किए जाने का आदेश दिया है।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
462674

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com