search

फिर डाउन हुआ X, विजिटर्स को दिख रही खाली स्क्रीन; फीड भी नहीं हो रहा लोड

cy520520 1 hour(s) ago views 557
  

X दुनियाभर में एक बार फिर डाउन हो गया है।  



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक बार फिर डाउन हो गया है। पिछले कुछ दिनों में ये प्लेटफॉर्म में दूसरी बार रुकावट आई है, जिससे हजारों यूजर्स को परेशानी हो रही है। रियल-टाइम सर्विस में रुकावटों को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector के मुताबिक, ये दिक्कतें रात 8:26 बजे शुरू हुई। अभी तक, लगभग 5,000 से ज्यादा यूजर्स ने प्लेटफॉर्म पर दिक्कतों को रिपोर्ट किया है। प्लेटफॉर्म पर आ रही दिक्कतों के बारे में जानकारी UK, US, भारत के बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के यूजर्स ने दी है। विजिटर्स को एक खाली स्क्रीन दिखाई दे रही है।
एप और वेबसाइट पर यूजर्स प्रभावित

Downdetector डेटा से पता चलता है कि यूजर्स कई सर्विसेज में समस्याओं का सामना कर रहे हैं।

  • 50 प्रतिशत यूजर्स को X मोबाइल एप में दिक्कतें आ रही हैं
  • 39 प्रतिशत वेबसाइट में आ रही दिक्कतों को रिपोर्ट कर रहे हैं
  • 11 प्रतिशत को फीड में दिक्कतें आ रही हैं


बार-बार रुकावटों से बढ़ीं चिंताएं

ये लेटेस्ट आउटेज पिछले आउटेज के कुछ ही दिनों बाद आई है, जिससे यूजर्स के बीच प्लेटफॉर्म की स्टेबिलिटी को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। X ने अभी तक आउटेज की वजह या सर्विसेज पूरी तरह से कब बहाल होंगी, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। X को आखिरी बार 13 जनवरी को एक छोटी सी रुकावट का सामना करना पड़ा था, जब यूजर्स को मोबाइल एप, वेबसाइट और सर्वर कनेक्शन एक्सेस करने में समस्याओं का सामना करना पड़ा था। हालांकि, ये दिक्कतें 15 मिनट के भीतर ठीक हो गई थी।
X ने Grok पर प्रतिबंध लगाया

इसके अलावा आपको बता दें X ने अपने AI चैटबॉट, Grok को उन जगहों पर असली लोगों की आपत्तिजनक कपड़ों में तस्वीरें बनाने से रोकने के लिए नए तकनीकी उपाय लागू किए हैं, जहां ऐसे कंटेंट अवैध हैं। ये कदम Grok का इस्तेमाल करके बनाए गए अश्लील डीपफेक के प्रसार पर बड़े विरोध के बाद उठाया गया है।

अपने आधिकारिक सेफ्टी हैंडल पर शेयर किए गए एक पोस्ट में, X ने कहा कि ये प्रतिबंध सभी यूजर्स पर लागू होते हैं, जिसमें पेड सब्सक्राइबर भी शामिल हैं। प्लेटफॉर्म ने ये भी घोषणा की कि X पर Grok अकाउंट के जरिए इमेज बनाने और इमेज-एडिटिंग फीचर्स अब विशेष रूप से पेड सब्सक्राइबर के लिए उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें: कैसे बनाएं बच्चे का Instagram अकाउंट और किन बातों का रखना चाहिए ध्यान?
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148840

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com