शौच करने गए ग्रामीण की ट्रेन की चपेट में आने से मौत।
जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया)। बलिया-मऊ रेलखंड पर रसड़ा क्षेत्र के बुढ़वा गांव के पास शुक्रवार की सुबह शौच करने के लिए ट्रेन की पटरियों पर गए ग्रामीण की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। गांव निवासी नंदलाल यादव रोज की तरह शौच के लिए रेलवे पटरी के किनारे गए थे।
इस बीच कोहरे के बीच तेज रफ्तार से गुजरी इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची आरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के साथ ही आवश्यक छानबीन पूरी की।
ननिहाल में आई किशोरी को भगा ले जाने का आरोप
बैरिया में ननिहाल में आई किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में किशोरी के मामा ने भोजपुर जिले के ईश्वरपुरा गांव निवासी राजा सिंह उर्फ छोटू के खिलाफ थाने में तहरीर देकर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है।
आरोप है कि युवक मकर संक्रांति के दिन गांव आकर किशोरी को भगा ले गया। प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह ने बताया कि किशोरी अपने मामा के घर आई हुई थी। जहां उसे भगा ले जाने का आरोप है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है। |
|