आरिफ से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसको पाकिस्तान के नंबर से फोन आते थे।
अजय मीनिया, कठुआ। राजबाग पुलिस स्टेशन अंतर्गत दूर दराज डोरसी गांव से सुरक्षा एजेंसियों ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है। इनमें दो कश्मीर के अनंतनाग और एक डोरसी का रहने वाला है।
कश्मीर के रहने वाले एक युवक के मोबाइल फोन में तीन पाकिस्तानी नंबर, दो सऊदी अरब और एक फिलिपीन्स का मोबाइल नंबर मिला है। जबकि पाकिस्तान में एक युवक के फोन से अनेकों बार फोन भी हुआ है। तीनों से संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए सेना ने पकड़ा और इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
तीनों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं। जिस फोन में पाकिस्तानी, सउदी अरब और फिलिपीन्स के नंबर मिले हैं, उसे जांच के लिए साइबर लैब में भेजा गया है, ताकि आगे की जांच की जा सके।
सूत्रों के अनुसार अनंतनाग के काजीगुंड का रहने वाला मोहम्मद आरिफ डोरसी गांव के रहने वाले अपने रिश्तेदार साजिद हुसैन के घर अपने एक साथी बशारत अहमद निवासी काजीगुंड के साथ आया था। वीरवार तीनों संदिग्ध परिस्थतियों में घूम रहे थे।
अनंतनाग और डोरसी के रहने वाले हैं ये तीनों युवक
इनमें एक मोहम्मद आरिफ के मोबाइल फोन में पाकिस्तान, फिलिपीन्स और सऊदी अरब के नंबर मिले। जब काल हिस्ट्री देखी गई तो देखा कि आरिफ की कई बार पाकिस्तान के नंबराें पर बातचीत हुई। हालांकि जब इसके बारे आरिफ से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसको पाकिस्तान के नंबर से फोन आते थे।
साथ पैसा देकर बरगलाने का प्रयास करते थे। इन दावों की सगनता से पुलिस समेत कई अन्य जांच एजेंसियां आरिफ से पूछताछ कर रही है।
बताते चलें कि इसी क्षेत्र में पिछले कई दिनों से आतंकियों की मौजूदगी के चलते सर्च ऑपरेशन लगातार चलाए जा रहे हैं। दो दिन पहले भी सेना पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर दो संदिग्धों की तलाश में गहन तलाशी अभियान चलाया था।
इसी क्षेत्र में दो संदिग्ध एक घर खाना और पानी लेकर चले गए थे। इसके बाद अभी तक संदिग्धों के बारे कोई सूचना नहीं मिली है।राजबाग के ही सुफैन इलाके में बीते वर्ष आतंकियों से मुठभेड़ हो चुकी है। जिसमें दो जैश ए मोहम्मद के आतंकी मारे गए थे।
कठुआ जिला का वीडियो बनाते तीन गिरफ्तार, पूछताछ के बाद छोड़ा
जिला कोर्ट में शुक्रवार दोपहर तीन युवकों को संदिग्ध परिस्थितियों में अदालत परिसर का वीडियो बनाते हुए हिरासत में लिया गया है। तीनों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि रामबन के रहने वाले तीन युवक अदालत परिसर में एक एक्सीडेंट मामले की सुनवाई के लिए पहुंचे थे।
पहुंचते ही इन लोगों ने अपने अपने मोबाइल फोन से अलग अलग जगहों के वीडियो बनाना शुरू कर दिए। जिसकी जानकारी मिलते ही वहां मौजूद पुलिस टीम ने इन्हें पकड़ लिया। हालांकि देर शाम कठुआ पुलिस की ओर रामबन पुलिस से तीनों युवकों के बारे जानकारी लेने के बाद छोड़ दिया गया। पुलिस को इनके बारे कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला।
बिलावर के जंगलों में आतंकी ठिकाना ध्वस्त
आतंकियों की सूचना पर लगातार बिलावर के जंगलों में सर्च ऑपरेशन जारी है। बार बार दिखने के बादजूद आतंकी पकड़ में नहीं आ रहे। हालांकि सर्च के दौरान शुक्रवार एक और आतंकी ठिकाना धवस्त किया गयया है। ठिकाने से कोई गोला बारूद या फिर हथियार तो नहीं मिले, लेकिन गैस सिलेंडर, कुछ बर्तन, कुछ कपड़े और अन्य सामान जरूर बरामद हुआ है। सूूत्रों का कहना है कि क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी जरूर है। लेकिन आतंकी इतने शातिर हैं कि सुरक्षाबलों के पहुंचने से पहले ही भाग निकलते हैं। पुलिस का तालमेल आतंकियों को पकड़ने में पूरी तरह से विफल हो रहा है। |
|