जागरण संवाददाता, संभल। जनपद में घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी के चलते मौसम का मिजाज पूरी तरह सर्द बना हुआ है और दिन की शुरुआत से ही जनजीवन प्रभावित नजर आ रहा है।
सुबह के समय घने कोहरे की चादर छाई रहने से दृश्यता काफी कम हो गई, जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही और आम लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।
आज जनपद का न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान जताया गया है। आर्द्रता का स्तर करीब 90 प्रतिशत बना हुआ है, जिससे सर्दी का असर और अधिक तीखा महसूस किया जा रहा है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव सक्रिय बना हुआ है और इसका असर अगले पांच दिनों तक रहने की संभावना है, जिसके चलते कोहरा, सर्द हवा और कम तापमान की स्थिति बरकरार रह सकती है।
सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं, वहीं बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर सुबह के समय आवाजाही अपेक्षाकृत कम है।
हालांकि, जनपद में कक्षा आठ तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है, लेकिन उससे ऊपर की कक्षाओं का अध्ययन जारी है, जिसके कारण सुबह-सुबह बच्चे घने कोहरे के बीच स्कूल जाते हुए दिखाई दिए।
मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में भी तापमान में बहुत अधिक बढ़ोतरी के आसार नहीं हैं और सर्दी का असर लगातार बना रह सकता है। |