search

शादी को लेकर प्रेम प्रसंग बना झगड़े का कारण, दरभंगा में पुलिस अलर्ट

deltin33 Yesterday 16:56 views 265
  

इसमें प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।  



संवाद सहयोगी, तारडीह (दरभंगा)। सकतपुर थाना क्षेत्र के कुर्सो मदरसा टोल में प्रेम प्रसंग में शादी को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और तनाव पर पुलिस की पैनी नजर है। हालांकि, अब स्थिति सामान्य है।

कोई अप्रिय घटना नहीं हो इसे लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई है। आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर महिला-पुरुषों के साथ मारपीट की और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस बल व क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) की तैनाती की गई।

पीड़ित सुरेश कुमार कामत ने बताया कि उनके पुत्र का प्रेम प्रसंग पास के एक गांव की युवती से चल रहा था। छह माह पूर्व भी युवती घर से भागकर उनके यहां आ गई थी, जिसे समाज के लोगों के हस्तक्षेप से वापस भेज दिया गया था। बुधवार को युवती ने अलीनगर से फोन कर उनके पुत्र को बुलाया और दोनों ने विवाह कर लिया।

प्रबुद्ध लोगों के माध्यम से युवती की मां एवं पिता को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन उन्होंने फोन पर ही बेटी को स्वीकार करने से इन्कार कर दिया। प्रेमी के परिवार ने युवती को स्वीकार करने की सहमति जताई।


इससे नाराज होकर गांव के मो. शमसूल, मो. जुमराती, मो. सोनू , मो. सुपहा, मो. असलम सहित लगभग दो दर्जन लोग पीड़ित के घर में घुस आए और सोनू कामत उसकी मां ललिता देवी, चाचा वीणा देवी, चचेरे भाई रमेश कामत के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान घर से दो मोबाइल फोन, 12 हजार रुपये नकद सहित अन्य सामान लूट लिए गए।

स्थिति बिगड़ते देख सकतपुर थाना पुलिस के साथ क्यूआरटी मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति नियंत्रित करने में जुट गई। गुरुवार सुबह घटना की जानकारी फैलते ही बड़ी संख्या में दूसरे पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

बहेड़ा सर्किल इंस्पेक्टर मुरलीधर साह, सकतपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार एवं अलीनगर थानाध्यक्ष विनोद मिश्र द्वारा उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए।

इसके बाद पुलिस-प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में दोनों पक्ष के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित कर आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस की तैनाती की गई है।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
462736

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com