LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 247
पढ़ाई छोड़ने वाले बच्चों को दोबारा स्कूल भेजने की तैयारी। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। शैक्षणिक सत्र के बीच में पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों को तलाश कर दोबारा स्कूल भेजने की तैयारी है। इसके लिए अध्यापकों और शिक्षा स्वयंसेवकों की ड्यूटी लगाई गई है। फरीदाबाद और बल्लभगढ़ ब्लाक के करीब 1005 बच्चों की पहचान की गई है।
इनका नाम और नंबर अध्यापक नोट कर रहे हैं, प्रवेश उत्सव के दौरान नजदीकी सरकारी स्कूलों में इन ड्रापआउट बच्चों का दाखिला कराया जाएगा। 19 जनवरी तक अध्यापक गली-गली घूमकर शैक्षणिक सत्र के बीच में पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों की तलाश करेंगे। ताकि पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों के हाथों में दोबारा किताबें थमाई जा सकें।
विभाग के लिए चुनौतीपूर्ण
शिक्षा विभाग के लिए स्कूलों से ड्रापआउट की संख्या कम करना बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। प्रवेश उत्सव के दौरान जागरूकता रैलियों के आयोजन के बाद भी शैक्षणिक सत्र 2025-26 में एक हजार से अधिक बच्चों (सर्वे के अनुसार) ने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी।
शैक्षणिक सत्र 2024-25 में ऐसे 1500 से अधिक बच्चों की पहचान की गई थी। सर्वे के दौरान ड्रापआउट बच्चों की संख्या और अधिक बढ़ सकती है। सरकारी स्कूलों के अध्यापक और सामाजिक चेतना केंद्रों पर कार्यरत शिक्षा स्वयंसेवक बच्चों की तलाश में जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें- ED के निशाने पर पूर्व मंत्री! फरीदाबाद में महेंद्र प्रताप के आवास पर 17 घंटे की रेड, क्या है पूरा सच?
इसलिए स्कूल छोड़ देते हैं बच्चे
सर्वे में सामने आया है कि ज्यादातर ऐसे बच्चे हैं जिनके माता-पिता मजदूरी करते हैं। काम की तलाश में अलग-अलग शहरों में जाते हैं। औद्योगिक नगरी में भी ऐसे परिवार ठेका पर काम के लिए आते हैं, इस दौरान वह अपने बच्चों का दाखिला नजदीकी सरकारी स्कूलों में करा देते हैं।
जब वह वापस जाते हैं तो स्कूल से नाम भी कटवा देते हैं। वहीं कुछ तो ऐसे हैं जो बिना सूचना दिए चले जाते हैं। इसलिए ड्रापआउट की संख्या अधिक हो रही है। इसके अतिरिक्त पारिवारिक कारण, बीमारी और आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण भी बच्चे स्कूूल छोड़ देते हैं।
शिक्षा विभाग इन बच्चों की तलाश कर रहा है। एक जनवरी से 19 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान में न सिर्फ ड्रापआउट की पहचान की जा रही है, बल्कि बच्चों और उनके अभिभावकों को शिक्षा के महत्व भी बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में यमुना बचाओ एक्शन प्लान पर प्रशासन की तैयारी, टैंकरों पर कार्रवाई और 4 नए सीईटीपी जल्द |
|