पुलिस ने जनता से सहयोग की अपील की है ताकि गणतंत्र दिवस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
जागरण संवाददाता, जम्मू। गणतंत्र दिवस से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह सचिव के जम्मू संभाग के दो दिवसीय दौरे के दौरान शहर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए। जम्मू शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई थी, जबकि जम्मू पुलिस के साथ-साथ स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) के जवान भी गश्त करते नजर आए।
केंद्रीय गृह सचिव के दौरे के मद्देनजर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए थे। प्रमुख चौक-चौराहों, सरकारी प्रतिष्ठानों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने संयुक्त रूप से पैदल और वाहन गश्त कर स्थिति पर नजर बनाए रखी।
गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जम्मू पुलिस ने शहर के प्रमुख बस स्टैंड पर औचक तलाशी अभियान भी चलाया। इस दौरान वहां मौजूद यात्रियों और आम लोगों के सामान की गहन जांच की गई। पुलिस अधिकारियों ने संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए यात्रियों से सहयोग की अपील की।
तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने बस स्टैंड परिसर में मौजूद दुकानदारों और व्यापारियों को भी सतर्क रहने के प्रति जागरूक किया। उन्हें किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को देने की सलाह दी गई। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आम जनता की सतर्कता से ही सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सकता है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए आने वाले दिनों में भी इसी तरह सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जाएगा। शहर में नाकाबंदी, वाहन जांच और गश्त को और तेज किया जाएगा, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षा जांच में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। |
|