प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सूत्र, जागरण गोंडा। माघ मेले में मकर संक्रांति के बाद अब दूसरे स्नान-दान की महत्वपूर्ण तिथि मौनी अमावस्या 18 जनवरी को है। इसके लिए रोडवेज प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।
मकर संक्रांति पर रोडवेज बस अड्डे पर यात्रियों का जमावड़ा रहा। सबसे अधिक मांग अयोध्या व प्रयागराज बसों के लिए रही। केंद्र प्रभारी आरके दुबे ने बताया कि बस अड्डे पर आए यात्रियाें की मांग के अनुसार अब तक दस बसें प्रयागराज के लिए भेजी जा चुकी हैं।
बुधवार को भी 12 बसें भेजी गई थी, जो अब तक नहीं लौटी हैं। उधर रोडवेज प्रशासन ने मौनी अमावस्या के लिए भी तैयारी शुरू कर दी गई है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कपिल देव ने बताया कि मौनी अमावस्या पर यात्रियों के अधिक आने की संभावना है, जिसके लिए 50 रोडवेज बसें लगाई गई हैं, जिन्हें यात्रियों की आवश्यकतानुसार भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें- ग्रामीणों को अब हाईवे तक आने की नहीं उठानी पड़ेगी जहमत, 2 KM की दूरी वाले गांवों तक चलेंगी रोडवेज बसें |