search

गोरखपुर में सीएम ग्रिड योजना और विकास कार्यों की समीक्षा, फरवरी तक पूरा करने के निर्देश

deltin33 Yesterday 10:56 views 500
  

नगर निगम के मुख्य अभियंता के साथ प्रस्तावित नई सड़क मार्ग का किया अवलोकन। जागरण  



जागरण संवाददाता, गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने मुख्य अभियंता अमित कुमार शर्मा के साथ सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत प्रस्तावित सड़कों का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर में बन रहे कामर्शियल कांप्लेक्स, एकला बंधा पर निर्माणाधीन सड़क, डिवाइडर पर किए जा रहे पौधारोपण एवं एकला बंधा पार्क का भी जायजा लिया।

शुक्रवार को नगर आयुक्त ने टीडीएम तिराहा से ट्रांसपोर्ट नगर तथा टीडीएम तिराहा से पांडेयहाटा, बर्फखाना होते हुए हार्बर्ट बांध तक प्रस्तावित नई सड़क मार्ग का अवलोकन किया और अधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम ग्रिड योजना से संबंधित डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को जल्द से जल्द तैयार कर शासन को भेजें।

ताकि स्वीकृति के बाद कार्यों को तय समय से शुरू किया जा सके। नगर आयुक्त ने स्पष्ट करते हुए कहा कि सीएम ग्रिड योजना शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के साथ-साथ भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार की जा रही है, इसलिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

ट्रांसपोर्ट नगर व एकला बंधा के विकास कार्यों का भी लिया जायजा
निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान नगर आयुक्त ने ट्रांसपोर्ट नगर में निर्माणाधीन कामर्शियल काम्प्लेक्स, एकला बंधा पर बन रही सड़क, सड़क डिवाइडरों पर किए जा रहे पौधारोपण कार्य तथा एकला बंधा पार्क का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद अभियंताओं और ठेकेदारों को कार्य की गुणवत्ता और गति दोनों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर में ताल, पोखरे संरक्षित हुए तो चार साल में आठ गुणा बढ़ गई सारस की संख्या

उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि उपरोक्त सभी विकास कार्यों को फरवरी माह के अंतिम सप्ताह तक अनिवार्य रूप से पूरा कर लें। उन्होंने कहा कि समयबद्ध कार्य पूरा न होने की स्थिति में जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों में मानकों की अनदेखी न हो और गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए।

नगर आयुक्त ने कहा कि नगर विकास की दृष्टि से ये परियोजनाएं अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। बेहतर सड़क नेटवर्क, हरित वातावरण और आधुनिक सुविधाओं से शहर के नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा। इसलिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और तय समय-सीमा में योजनाओं को धरातल पर उतारना सुनिश्चित करें।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
459709

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com