सीएम नीतीश के आगमन पर ट्रैफिक में हुआ बदलाव। (जागरण)
जागरण संवाददाता, बेतिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के आगामन को लेकर शहर में ट्रैफिक प्लान (Traffic Plan) में बदलाव रहेगा। 16 जनवरी की सुबह पांच बजे से दोपहर तीन बजे तक मनुआपुल, चनपटिया, गोपालपुर और नरकटियागंज की ओर से आने वाले मार्गों से शहर में मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी।
सुबह 11:45 बजे से 12:15 बजे तक चनपटिया- कुमारबाग मार्ग में वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। छावनी ओवर ब्रिज पर मैनाटांड़ व मनुआपुल की तरफ का सड़क बंद रहेगा। हरिवाटिका से स्टेशन चौक भी बंद रहेगा।
पिपरा से हरिवाटिका चौक, जनता सिनेमा से मुहर्रम चौक, चेक पोस्ट से सर्किट हाउस, बंगाली कॉलोनी से दुर्गाबाग, लालबाजार से पावर हाउस चौक, जनता सिनेमा से कविवर नेपाली चौक, सोवाबाबू चौक से सत्यनारायण पेट्रोल पंप तथा भोला एमपी चौक से आलोक भारती चौक पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
पुलिस ने जारी किया रूट चार्ट।
दोपहर 12 बजे से 1:50 बजे तक पथरी घाट से रमना जाने वाले वाहन खुशी टोला में, शहर की ओर से आने वाली सभी गाड़ी आलोक भारती चौक पर रोक दिया जाएगा।
मीना बाजार मोड़ से रमना की तरफ नहीं जाएगा वाहन
मीना बाजार मोड़ से रमना की तरफ कोई वाहन नहीं जाएंगे। रमना सभास्थल के लिए वाहनों का पार्किंग स्टेडियम में होगा। सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद तथा प्रशासनिक पदाधिकारी के वाहनों की पार्किंग जीएमसीएच में होगी।
ये सभी वाहन जीएमसीएच के गेट नंबर दो से प्रवेश करेंगे। नौतन की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग इमली चौक पर होगी। बस स्टैंड से संचालित सभी व्यावसायिक वाहन मोतिहारी से आने वाले वाहनों को पिपरा चौक पर एवं जगदीशपुर से आने वाले वाहनों को हवाई अड्डा के पास रोक दिया जाएगा।
कुमारबाग से छावनी पुल, स्टेशन चौक, समाहरणालय चौक, मोहर्रम चौक, सर्किट हाउस, नेपाली चौक, पावर हाउस चौक, सत्यनारायण पेट्रोल पंप, आलोक भारती चौक एवं सब्जी मंडी सड़क में किसी भी प्रकार का पार्किंग, ठेला, रिक्शा का पार्किंग वर्जित रहेगा।
यह भी पढ़ें- आज पश्चिमी चंपारण से शुरू होगी CM नीतीश कुमार की \“समृद्धि यात्रा\“, 24 जनवरी तक चलेगा पहला चरण |