search

क्रिप्टो की पाठशाला: Meme Coin क्या है और कौन से हैं 5 पॉपुलर कॉइन? आसान भाषा में जानें सबकुछ

deltin55 1 hour(s) ago views 30

क्रिप्टो की पाठशाला: क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया काफी मजेदार और कभी-कभी अजीब सी भी लगती है। यहां पर सिर्फ सीरियस इन्वेस्टमेंट वाले कॉइन ही नहीं, बल्कि मजाक-मजाक में बने कॉइन भी करोड़ों का कारोबार करने लगते हैं। इन कॉइन्स को ही मीम कॉइन (Meme Coin) कहां जाता है, आइए जानते हैं…







मीम कॉइन (Meme Coin) एक डिजिटल कॉइन होते हैं जो किसी मीम, मजाक या सोशल मीडिया ट्रेंड से जुड़े होते हैं। इन कॉइन का जन्म सीरियस टेक्नोलॉजी से नहीं, बल्कि इंटरनेट में मजाक से हुआ है।




Crypto Wallet क्या है? Online vs Offline वॉलेट में क्या है फर्क? आसान भाषा में समझें सबकुछ









सबसे पहला और सबसे मशहूर मीम कॉइन है। इसे Doge नाम से भी जाना जाता है। क्रिप्टो की प्राइस ट्रेक करने वाली विभिन्न वेबसाइट के अनुसार, मीम कॉइन्स में इसका मार्केट कैप सबसे अधिक है। इसका आज यानी 6 सितंबर 2025 को सुबह 6:52 AM तक मार्केट कैप करीब $32,879,342,769 है और इसकी कीमत $0.2180
है।







इस कॉइन ने छोटे इन्वेस्टर्स में बहुत पॉपुलैरिटी पाई। इसका मार्केट कैप करीब $7,314,913,214 है और इसकी कीमत $0.00001241 है।













मशहूर पेपे Frog मीम से जुड़ा कॉइन है। इसका मार्केट कैप करीब $4,116,056,062 है और इसकी कीमत $0.059757 है।







यहां भी एक मीम काइन है। इसका मार्केट कैप करीब $1,834,795,486 है और इसकी कीमत $0.02918 है।






आधिकारिक ट्रम्प (OFFICIAL TRUMP) भी एक मीम कॉइन है। इसे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने लॉन्च किया था। इसका मार्केट कैप करीब $1,673,123,926 है और इसकी कीमत $8.36 है।




क्रिप्टो की प्राइस ट्रेक करने वाली विभिन्न वेबसाइट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में इन क्रिप्टो की कीमत में 0.50% से 2.50 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि, पिछले 1 घंटे की बात करें तो आधिकारिक ट्रम्प को छोड़कर बाकी क्रिप्टो में गिरावट देखने को मिल रही है।



like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

12

Posts

1210K

Credits

administrator

Credits
125988

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com