पांच दिन से लापता बच्चे की नदी में मिली लाश
संवाद सहयोगी, मोहिउद्दीननगर। मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के तेतारपुर पंचायत अंतर्गत बदिया गांव निवासी मुकेश पासवान के छह वर्षीय पुत्र मोहब्बत कुमार का शव गुरुवार को मरगंग नदी से बरामद हुआ। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बालक पिछले पांच दिनों से लापता था। शव मिलने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी किनारे जुट गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुरुवार को ग्रामीणों ने मरगंग नदी में एक बच्चे का शव तैरता देखा, जिसके बाद शोर मचाया गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने शव की पहचान मोहब्बत कुमार के रूप में की। पहचान होते ही परिवार में कोहराम मच गया।
मां गुजरी देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही मोहिउद्दीननगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुट गई है।
रविवार को लापता, गुरुवार को मिली लाश
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार मोहब्बत कुमार रविवार की सुबह घर से खेलने के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बावजूद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद अगले दिन उसकी मां ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। चार भाई-बहनों में मोहब्बत सबसे छोटा था।
छह पड़ोसियों पर दर्ज कराई गई थी प्राथमिकी
मोहब्बत के लापता होने के बाद उसकी मां ने अपहरण एवं हत्या की आशंका जताते हुए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में पड़ोसी संजय पासवान, उनके पिता रवीन्द्र पासवान, पत्नी रंजू देवी, देवानंद पासवान, अनारसी देवी, चंदा देवी एवं शंभू पासवान को आरोपित किया गया था।
आवेदन में यह भी कहा गया था कि उक्त लोगों से पुराना विवाद चल रहा था तथा पूर्व में 50 हजार रुपये की मांग करते हुए बच्चे के अपहरण की धमकी भी दी गई थी।
डूबने से मौत या हत्या, जांच में जुटी पुलिस
मोहिउद्दीननगर थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि यह मामला डूबने से मौत का है या हत्या की गई है, इसकी जांच की जा रही है। स्वजनों एवं ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही तकनीकी अनुसंधान, एफएसएल जांच एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। |
|