search

मकर संक्रांति पर बिखरी धर्म-संस्कृति की इंद्रधनुषी छटा, - सरयू स्नान और मंदिरों में पूजन से बही आस्था की धार, - भगवान को खिचड़ी का भोग लगाए जाने के बाद जगह-जगह सजी खिचड़ी भोज की पांत

cy520520 1 hour(s) ago views 402
  



संवाद सूत्र, अयोध्या। मकर संक्रांति के अवसर पर धर्म-संस्कृति की इंद्रधनुषी छटा बिखरी। कड़ाके की ठंड दरकिनार करते हुए श्रद्धालु तड़के से ही पुण्य सलिला सरयू की ओर उन्मुख हुए और पूरे भाव-चाव से डुबकी लगाई। स्नान के बाद सरयू तट पर ही गोदान और पुरोहितों को दान-प्रणाम करने के साथ आस्था का प्रवाह नगरी के आंतरिक परिक्षेत्र की ओर विसर्जित हुआ। अधिसंख्य श्रद्धालुओं ने सरयू स्नान के साथ पौराणिक पीठ नागेश्वरनाथ में विराजे भोले बाबा का अभिषेक किया।

मकर संक्रांति की पवित्र बेला में श्रद्धालुओं ने रामलला के साथ हनुमानगढ़ी पहुंच उनके प्रिय-प्रधान दूत बजरंगबली को नमन किया। एक ओर श्रद्धालु स्नान-पूजन से निवृत्त हो रहे थे, दूसरी ओर आसमान में आच्छादित पतंगें आकाश में भी मकर संक्रांति की इंद्रधनुषी छटा बिखेर रही थीं। मध्याह्न की आहट के साथ नगरी के हजारों मंदिरों में भगवान को खिचड़ी का भोग लगाया गया।

दही, पापड़, घी, अचार और अन्यान्य व्यंजनों का लगाया भोग  

यथाशक्ति-तथाभक्ति के हिसाब से खिचड़ी के साथ दही, पापड़, घी, अचार और अन्यान्य व्यंजनों का भी भोग लगाया गया। भोग के बाद भंडारा का भी क्रम चला। बूथ नंबर चार के तिवारीपुर मोड़ पर खिचड़ी भोज का शुभारंभ रामवल्लभाकुंज के अधिकारी राजकुमारदास ने किया। भोज में महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम के आयोजक सब इंस्पेक्टर दिनेशचंद्र पांडेय, सुरेशचंद यादव एवं वीरेंद्र पाठक रहे।

औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमी धीरज राजपाल के संयोजन में विशाल खिचड़ी भोजन आयोजित किया गया। इसमें अतिथियों ने बड़े चाव से खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण लिया। धीरज ने सभी को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में पूर्व महापौर रिषिकेश उपाध्याय, भाजपा के महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, महामंत्री परमानंद मिश्र, अयोध्या मंडल अध्यक्ष मुकेश तिवारी, शैलेंद्र मोहन मिश्र छोटे, समाजसेवी श्यामजी दुबे सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। क्षत्रिय कल्याण परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने नाका बाईपास स्थित राजपूत पेट्रोल पंप पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया। साथ ही बुजुर्गों को सम्मानित भी किया।

कंबल बांटकर खिचड़ी भोज कराया

पूराबाजार क्षेत्र के शांतिपुर में समाजसेवी रमेश सिंह ने मकर संक्रांति पर बुजुर्गों का सम्मान, कंबल वितरण एवं समरसता भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अमरजीत सिंह काका ने भानु प्रताप सिंह, राममनोहर सिंह, राकेश पांडेय, अवधेश पांडेय, राम संजीवन, सुखराम, देवी प्रसाद, राममिलन, शंभू शर्मा सहित पचास बुजुर्गों को माल्यार्पण कर व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा करीब पांच सौ जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया तथा खिचड़ी भोज कराया।

इस अवसर पर चंदन सिंह, नंदन सिंह, सीताराम पाण्डेय, रामशंकर वर्मा,शोभाराम वर्मा, प्रवेश पांडेय, डा. अविनाश सिंह, वीरेंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे। मसौधा के गौहनिया गांव में भाजपा नेता जन्मेजय सिंह ने बच्चों को स्कूल बैग के साथ पतंग एवं डोर भी भेंट की। नाका स्थित ब्रह्म बाबा के स्थान पर भाजपा नेता राम गोस्वामी, आशु सिंह, अंकित सिंह, निलेश सिंह, हेमेंद्र सिंह, बाबा संतोषदास, भूपेंद्र सिंह आदि के संयोजन में खिचड़ी भोज संपन्न हुआ। राम गोस्वामी ने कहा कि खिचड़ी भोज वस्तुत: समरसता का संवाहक है और समरसता भारतीय समाज की सबसे बड़ी थाती है।

हट्ठी महारानी को लगा सवा 15 क्विंटल खिचड़ी का भोग

चौक स्थित मां हट्ठी महारानी मंदिर पर मां हट्ठी महारानी को सवा 15 क्विंटल खिचड़ी का भोग लगाया गया। मंदिर सेवा समिति के प्रबंधक अशोक सहदेव एवं अध्यक्ष रवि कपूर ने इससे पूर्व मां की आरती की।

मंदिर सेवा समिति के प्रवक्ता केशव बिगुलर के अनुसार प्रसाद वितरण मध्याह्न 12 बजे से सायं सात बजे तक चलता रहा। खिचड़ी वितरण के प्रबंधन में नीरज अग्रवाल, दीपक, पार्षद राजेश गौड़, सुनील मौर्य, तेजस कौशल, देव कौशल, आयुषकुमार, आशीष कौशल, सौरभ कपूर आदि प्रमुख सहयोगी रहे।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148195

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com