एचआरटीसी की नई इलेक्ट्रिक बस ट्रायल के लिए लाई गई है।
राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होने वाली ई बसें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। बस के अंदर दो सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। बसों में होने वाली किसी भी तरह की गतिविधियां कैमरे में कैद हो जाएंगी। बसों में यात्रियों को सामान रखने के लिए शेल्फ बनी हुई है।
जेएनएनयूआरएम के तहत प्रदेश में चल रही नीली बसों में यह सुविधा नहीं थी, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
बटन प्रेस करने से स्टार्ट होगी बस, सेंसर भी दिया
बस में पुश बटन है, इसे प्रेस करने से यह स्टार्ट होगी। एयर सस्पेंशन राइजिंग लोइंग सेंसर भी दिया गया है। जिससे बस सड़क से आसानी से उठ सकेगी यानी बस कहीं भी उबड़ खाबड़ सड़क में फंसी है तो इस सेंसर से यह बस सड़क से उठ जाएगी। हिल स्टार्ट की सुविधा है। अभी कंपनी ने एक बस ट्रायल के लिए भेजी है।
डिप्टी सीएम ने जताई थी आपत्ति
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बीते रोज इस बस का ट्रायल किया। बसों में यात्रियों को बैठने के लिए जो सीटें लगाई गई हैं, वह आरामदायक नहीं हैं। उप मुख्यमंत्री ने इन्हें बदलने के निर्देश दिए हैं। ये सीटें बेहद पतली हैं, यानि इसमें कुशन ठीक नहीं हैं।
बस की लागत अनुसार नहीं सीटें
उप मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद प्रबंधन ने कंपनी को इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा था कि बस की जितनी लागत है, उसके अनुसार सीटें नहीं बनाई गई हैं। कंपनी ने ट्रायल में सामने आने वाली खामियों व प्रबंधन के सुझावों के अनुसार बदलाव कर बसों की डिलीवरी भेजेगा।
यह भी पढ़ें: मंडी अस्पताल के पास कुत्ते नोच रहे थे नवजात का शव, ठंड, भूख और बेरहमी की भेंट चढ़ा मासूम; फोरेंसिक टीम ने की जांच
यह भी पढ़ें: चंबा में 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी कार, दो सरकारी कर्मचारियों की मौत; अगले दिन चला हादसे का पता |