LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 469
शीतकालीन अवकाश 17 जनवरी तक बढ़ाने का आदेश सभी स्कूलों पर होगा लागू।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। कड़ाके की ठंड के चलते हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी हैं। पहले प्रदेश में शुक्रवार से स्कूल खोले जाने थे लेकिन अब 19 जनवरी को स्कूल खुलेंगे।
हरियाणा में पिछले कई दिनों से पारा जमाव बिंदु की ओर आ चुका है। प्रदेश में कई दिनों से धूप नहीं दिखी। राज्य सरकार की तरफ से प्रदेश के सभी स्कूलों में एक जनवरी से 15 जनवरी तक छुट्टियां की गई थी, लेकिन ठंड को देखते हुए इनमें वृद्धि कर दी गई है।
विद्यालय शिक्षा निदेशालय की तरफ से गुरुवार को जारी पत्र के अनुसार सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 17 जनवरी तक बढ़ाया जाता है। प्रदेश के सभी स्कूल अब 19 जनवरी से पहले की तरह खुलेंगे।
निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि अवकाश के दौरान सीबीएसई तथा आइसीएसई के निर्देशानुसार दसवीं तथा 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल के लिए स्कूल में बुलाया जा सकता है। |
|